Google ने ली आपको AI सिखाने की जिम्मेदारी, इस एक कोर्स से 10 घंटे में बनाएगा Pro
Google AI Essentials Course: गूगल ने एक 10 घंटे का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स शुरू किया है जिसके लिए सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. इस कोर्स के लिए कोई खास डिग्री की जरूरत नहीं है.
Artificial Intelligence Course: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में हमारी बड़ी जिम्मेदारी खुद को इसके हिसाब से ढालना है. आज हर क्षेत्र में एआई की भूमिका देखी जा रही है. छोटे से लेकर बड़ा काम करने तक कई चीजों में इसका इस्तेमाल देखने को मिल रहा है. वहीं अब टेक दिग्गज गूगल ने लोगों के लिए एक बड़ा एआई प्रोग्राम शुरू किया है, जो कि 8 से 10 घंटों में पूरा हो जाएगा.
इस कोर्स की बड़ी खासियत यह है कि आपको गूगल इसके लिए एक सर्टिफिकेट भी देगा. अब बात करते हैं कि कैसे हम इस एआई कोर्स को कर सकते हैं. इसके लिए हम आपको एक लिंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाकर आप कोर्स के लिए इनरोल कर सकते हैं.
यह लिंक नीचे दिया गया है, जिसमें आप सारी डिटेल सबमिट कर इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं. अब तक 56 हजार से ज्यादा लोग इस कोर्स के लिए इनरोल कर चुके हैं.
https://www.coursera.org/google-learn/ai-essentials?action=enroll#testimonials
कैसे कर सकते हैं कोर्स के लिए अप्लाई?
सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए लिंक को ओपन करना है. यहां आपका नाम और आपकी मेल आईडी मांगी जाएगी. इसके साथ ही आपको एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड भी क्रिएट करना होगा. जब आप यह सभी स्टेप्स पूरे कर लेंगे तो आपको एक नया पेज दिखाई देगा, जिसमें Enroll Now लिखा होगा. इसके साथ ही आपसे इस कोर्स के सर्टिफिकेट के लिए 2 हजार 418 रुपये देने होंगे.
कोर्स में क्या-क्या सीख सकते हैं आप?
आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस कोर्स को करने के लिए किसी खास डिग्री की जरूरत नहीं है. इस कोर्स में सबसे पहले मॉड्यूल में एआई का इंट्रोडक्शन होगा, जिसमें 11 वीडियोज देखने को मिलेंगे. पहला मॉड्यूल 1 घंटे का होगा तो वहीं दूसरा मॉड्यूल दो घंटे का होने वाला है. इसमें इस बात की जानकारी दी जाएगी कि एआई टूल्स की मदद से किस तरह प्रोडक्टिविटी को बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा तीसरे मॉड्यूल में प्रॉम्प्ट के बारे में बताया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-
How to Use Old Phone: पुराना फोन भी खूब आएगा काम, इन 5 तरीकों से दोबारा कर सकते हैं यूज