Google AI Tool: गूगल आने वाले 13 अगस्त को Made by Google इवेंट का आयोजन करने वाला है. इस इवेंट में कंपनी अपने नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन  Pixel 9 को दुनिया के लिए सामने ला सकती है. इसके अलावा गूगल पिक्सल 9 में नए और एडवांस एआई को भी शामिल करेगा.  एंड्रॉयड ऑथोरिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल के एआई टूल का नाम "Google AI" होने वाला है. इसकी मदद से आप 
किसी भी चीज को सेव, सर्च और चीजें ऑर्गनाइज कर सकेंगे.


पिक्सल स्क्रीनशॉट फीचर कैसे करेगा काम


गूगल एआई में आने वाले लेटेस्ट फीचर्स में पिक्सल स्क्रीनशॉट फीचर भी शामिल है. पिक्सल स्क्रीनशॉट माइक्रोसॉफ्ट के फेमस रिकॉल फीचर की याद दिलाता है. जहां एक तरफ रिकॉल हमारे सारे कामों का स्क्रीनशॉट लेता है, तो वहीं पिक्सल स्क्रीनशॉट केवल उन स्क्रीनशॉट पर काम करता है जिन्हें आप लेना चाहते हैं. पिक्सल स्क्रीनशॉट आपके स्क्रीनशॉट के जरिए सर्च करने देगा. यही नहीं आप इस फीचर से पुछ सकेंगे कि फोटों में क्या है और ये फीचर आपको उसकी जानकारी देगा, जो भी आप जानना चाहते हैं. 


गूगल का ऐड मी फीचर


इस फीचर की मदद से आप ग्रुप फोटो लेने के बाद किसी को भी उसमें जोड़ सकते हैं. इस फीचर को पिक्सल 8 के "बेस्ट टेक" फ़ीचर का अपग्रेड बताया जा रहा है. हालाँकि इसको लेकर अभी तक अस्पष्ट तौर पर चीजें सामने नहीं आई हैं. वहीं अगर हम 


स्टूडियो पिक्सल भी है दमदार फीचर


गूगल एआई में यूजर्स को स्टूडियो पिक्सल फीचर भी मिलेगा. जिसका यूज करके आप अपने फोन पर ही इमेज, स्टिकर और बहुत कुछ बना सकेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक ये एआई टूल इमेज क्रिएटर की तरह काम करेगा. फिलहाल अभी तक कंपनी की तरफ से गूगल एआई और उसके लेटेस्ट फीचर्स को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, ज्यादा जानकारी के लिए सबको 13 अगस्त को Made by Google इवेंट का इंतजार करना होगा.


यह भी पढ़ें: Reliance Jio, Airtel और Vi ने क्यों बढ़ाए टैरिफ प्लान्स की कीमत, यहां पढ़ें मुख्य कारण