Google Doodle Artwork Competition: गूगल ने भारतीय छात्रों के लिए गूगल डूडल आर्टवर्क कॉम्पिटिशन का आयोजन किया है. इस Doodle Artwork Competition के लिए छात्रों से 'अगले 25 सालों में भारत' विषय पर आवेदन मांगे गए हैं. इस कॉम्पिटिशन के विजेता का ऐलान 14 नवंबर को किया जाएगा.
Google डूडल प्रतियोगिता इस बात पर आधारित है कि छात्र आने वाले 25 सालों में भारत को क्या बनाना चाहते हैं. प्रतियोगिता के लिए छात्र 30 सितंबर को रात 9:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. Google ने बताया है कि हम इस साल कुछ बेहतरीन डूडल देखने के लिए उत्साहित हैं! छात्र अपनी इच्छानुसार किसी भी सामग्री के साथ काम कर सकते हैं, लेकिन सभी डूडल को प्रवेश फॉर्म का इस्तेमाल करके दर्ज किया जाना चाहिए. प्रतिभागियों को उनके कलात्मक कौशल, और रचनात्मकता के स्तर के साथ-साथ कलाकृति और लिखित बयान के आधार पर आंका जाएगा.
GOOGLE डूडल प्रतियोगिता 2022: प्रतियोगिता में कैसे आवेदन करें?
इस प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक छात्र वेबसाइट https://doodles.google.co.in/d4g/enter/ पर जाकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. उन्हें आवेदन पत्र में सभी आवश्यक विवरण देने होंगे. फिर, बनाया हुआ डूडल अपलोड करना होगा और आवेदन को सबमिट करना होगा.
GOOGLE डूडल प्रतियोगिता 2022: राष्ट्रीय विजेता का चुनाव
Doodle को पांच ग्रेड में बांटा जाएगा. इसके बाद गेस्ट जज और गूगल डूडलर, राष्ट्रीय फाइनलिस्ट के रूप में प्रत्येक ग्रेड ग्रुप से चार सर्वश्रेष्ठ डूडल को चुनेंगे. डूडल 4 गूगल वेबसाइट पर एक ऑनलाइन गैलरी में कुल 20 फाइनलिस्ट दिखाई देंगे. 31 अक्टूबर से 10 नवंबर तक भारतीय जनता इन 20 राष्ट्रीय फाइनलिस्ट में से अपने पसंदीदा डूडल के लिए वोट करेगी. वोटों के आधार पर, ग्रुप के विजेताओं का नाम तय किया जाएगा.
अंत में, एक प्राप्त स्कोर के आधार पर जिसमें सार्वजनिक मतदान, जजों के स्कोर और Google अधिकारियों का एक पैनल शामिल है का स्कोर काउंट किया जाएगा. इन सब स्कोर के आधार पर राष्ट्रीय विजेता की घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी.
Google डूडल प्रतियोगिता 2022: क्या न करें
जो छात्र डूडल शेयर करेंगे, वो उनका खुद का बनाया हुआ होना चाहिए. इसमें कोई लोगो या कॉपीराइट की गई इमेजरी नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा, किसी छात्र की ओर से सबमिट किए गए केवल पहले डूडल पर विचार किया जाएगा और अन्य डूडल को छोड़ दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-