दीपावली पर गूगल ने दिया झटका, इन अकाउंटस को बंद करने जा रही है कंपनी
Gmail : अगर आपने अपना गूगल आकउंट पिछले 2 सालों से यूज नहीं किया है तो आप इसे वापस एक्टिव कर सकते हैं. इसके लिए आपको कंपनी की अलग-अलग सर्विस यूज करनी होगी.
Gmail : गूगल ने दीपावली पर लाखों जीमेल यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है. दरसअल कंपनी इनएक्टिव पड़े लाखों जीमेल अकाउंट को बंद करने जा रही है, ये प्रक्रिया 1 दिसंबर से लागू होगी, जिसमें ऐसे जीमेल अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा, जो काफी समय से इनएक्टिव पड़े हुए हैं. अगर आप भी जीमेल यूजर हैं और काफी समय से अपना जीमेल अकाउंट ओपन नहीं किया है, तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है, क्योंकि अगर आपका जीमेल अकाउंट बंद हो गया, तो आप जीमेल से लॉगिन करके अपना एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज नहीं कर सकेंगे.
बता दें कि गूगल अकाउंट की मदद से ही जीमेल और दूसरे कई अकाउंट मेंटेन किए जाते हैं. अगर आपका जीमेल अकाउंट ही डिलीट हो जाएगा, तो आपको उन दूसरी सर्विस से भी हाथ धोना पड़ेगा. वहीं गूगल आपका अकाउंट डिलीट करने से पहले ईमेल के जरिए आपको सूचना जरूरत देगा, जिससे आप चाहे तो अपने अकाउंट का बचा सकते हैं.
ये काम करने पर डिलीट नहीं होगा अकाउंट
अगर आपने अपना गूगल आकउंट पिछले 2 सालों से यूज नहीं किया है तो आप इसे वापस एक्टिव कर सकते हैं. इसके लिए आपको कंपनी की अलग-अलग सर्विस यूज करनी होगी. जैसे
ईमेल पढ़ना या भेजना.
गूगल ड्राइव का उपयोग करना.
यूट्यूब वीडियो देखना या फोटो शेयर करना.
प्लेस्टोर से ऐप डाउनलोड करना या गूगल सर्च का इस्तेमाल कर कुछ भी खोजना.
किसी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट में लॉगिन करने के लिए गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करना आदि.
इस स्थिति में डिलीट नहीं होगा आपका अकाउंट.
अगर आपने अपने गूगल अकाउंट से कोई प्रोडक्ट या सर्विस कंपनी की ली है तो तब आपका अकाउंट डिलीट नहीं होगा. इसी तरह जिन अकाउंट से यूट्यूब वीडियो पोस्ट हुई हैं वे भी सेफ रहेंगे. जिन अकाउंट में मॉनेटरी गिफ्ट कार्ड रखा हुआ है, वे भी डिलीट नहीं होंगे. अगर आपने अपने अकाउंट को बच्चों के अकाउंट से लिंक किया है तो तब भी ये सेफ रहेगा. जिन लोगों ने गूगल आकउंट का इस्तेमाल ऐप पब्लिशिंग के लिए किया है वे अकाउंट भी सुरक्षित रहेंगे.
यह भी पढ़ें :
आधार कार्ड के फर्जीवाड़े से है अगर बचना? तो बायोमेट्रिक इंफॉर्मेशन को करें ऐसे लॉक