अब Google बताएगा, आपको कौन कर रहा है कॉल, Truecaller को मिलेगी तगड़ी टक्कर
Google ने एंड्रॉइड डिवाइसों पर फोन ऐप में एक नई सुविधा Verified Calls की घोषणा की. इस ऐप के जरिए आपको पता चल जाएगा कि कॉल किसने किया है.
Google ने मंगलवार को एंड्रॉइड डिवाइसों पर फोन ऐप में एक नई सुविधा Verified Calls की घोषणा की, जो फोन धोखाधड़ी से निपटने के प्रयास में वास्तविक बिजनेस नंबरों से कॉल की पहचान करेगा. यह भारत और दुनिया के कई हिस्सों में एक गंभीर समस्या है. Google की Verified Calls आपको कॉल करने वाले की पहचान दिखाएगी. Verified Calls फीचर को पहले भारत, ब्राजील, मैक्सिको, स्पेन और अमेरिका में जारी किया जा रहा है. इसके बाद दुनिया के अन्य हिस्सों में भी इसे जारी किया जाएगा.
इसे Google Phone ऐप का हिस्सा बनाया गया है. इस फीचर के जरिए यूजर्स को पता चलेगा कि कौन कॉल कर रहा है, कॉल करने का कारण क्या है और कॉलर का लोगो भी नजर आएगा. इस फीचर के आने से फ्रॉड कॉल करने वालों पर लगाम लगेगी. इस फीचर के आने से TrueCaller ऐप को कड़ी चुनौती मिलेगी. गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि यूजर्स को इसका काफी फायदा मिलेगा. बिजनेस का Verified बैच भी गूगल की ओर से वेरीफाइ किए गए नंबरों पर नजर आएगा. किसी तरह के बिजनस कॉल आने पर यूजर्स को नजर जाएगा कि कौन और क्यों कॉल किया जा कर रहा है.
It's easy to miss important calls from businesses, like from your bank or food delivery service, because you don't want to answer an unknown caller. We're working to fix that with Verified Calls on Google's Phone app → https://t.co/4Llxn1Grm1 pic.twitter.com/G1f12z3VsG
— Google (@Google) September 8, 2020
गूगल Verified Calls ही TrueCaller ऐप का कार्य करेगा. मतलब इस ऐप के आने के बाद यूजर को कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी. इस ऐप के आने से यूजर्स को काफी लाभ मिलेगा और धोखाधड़ी पर लगाम कसने में मदद मिलेगी. Google ने ब्लॉगपोस्ट में लिखा है कि स्पैम और स्कैम कॉल भारत में भी एक बड़ी समस्या है. गूगल का वेरिफाइड कॉल्स फीचर रोलआउट यूजर फ्रॉड कॉल करने वालों की समस्या से निजात दिलाएगा. इस तरह की सुविधा के अलावा मुख्य विचार फोन कॉल धोखाधड़ी से निपटने के लिए है.
ये भी पढ़ें: