Truth Social: Google ने Donald Trump की ऐप को दी मंजूरी, प्ले स्टोर से हो सकेगी डाउनलोड, जानें डिटेल्स
गूगल ने अपने प्ले स्टोर से ट्रंप की ट्रुथ सोशल ऐप को प्रतिबंधित कर दिया था, जो की ट्रंप के लिए एक बड़ा झटका था. मगर अब प्ले स्टोर पर इस ऐप की वापसी हुई है.
Trump's Truth Social App: गूगल ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ट्रुथ सोशल ऐप (Trump's Truth Social App), एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अपनी मंजूरी दे दी है जिससे अब यह ऐप प्ले स्टोर (Play Store) से डाउनलोड हो सकेगी. गूगल ने अपने बयान में कहा कि ट्रम्प मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (TMTG) के ऐप 'Truth Social' को जल्द ही प्ले स्टोर (Play Store) पर उपलब्ध कराया जाएगा. इससे पहले गूगल ने ट्रंप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल ऐप को सितंबर में प्ले स्टोर से बैन कर दिया था. आइए इस ऐप से संबंधित पूरी खबर जानते हैं.
Truth Social ऐप की जानकारी
डोनाल्ड ट्रम्प ने पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter को कॉम्पिटीशन देने के इरादे से ट्रुथ सोशल ऐप के नाम से अपने एक सोशल मीडिया प्लेटफोर्म की शुरुआत की थी मगर गूगल ने अपने प्ले स्टोर से ट्रंप की इस ऐप को प्रतिबंधित कर दिया था जो की ट्रंप के लिए एक बड़ा झटका था. यूजर्स सिर्फ गूगल के प्ले स्टोर (Play Store) और ऐपल के ऐप स्टोर (App Store) से ही इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके अतिरिक्त यूजर्स के पास ऐप डाउनलोड करने का कोई अन्य आसान तरीका नहीं है. बता दें कि अमेरिका में यूजर्स मेनली गूगल के प्ले स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करते हैं. इससे अलग एंड्रॉइड यूजर्स (Android Users) डायरेक्ट वेबसाइट से भी ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं मगर ऐसा करने में यूजर्स को ज्यादा सिक्योरिटी परमिशन की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
Truth Social ऐप के लॉन्च की जानकारी
ट्रम्प ने अपनी सोशल मीडिया ट्रुथ सोशल ऐप फरवरी में एपल के ऐप स्टोर के जरिए संपूर्ण अमेरिका में लॉन्च की थी. मगर गूगल के एक प्रवक्ता के अनुसार, ऐप ने प्ले स्टोर पॉलिसी का उल्लंघन किया था जिस वजह से 19 अगस्त को ट्रुथ सोशल को इस बात का इंफॉर्म कर दिया था कि ऐप में फिजिकल खतरों और हिंसा को उकसाने का कंटेंट शामिल है जो कंपनी की पॉलिसी के अगेंस्ट है. इस तरह ऐप को गूगल ने प्ले स्टोर से प्रतिबंधित कर दिया था.
यह भी पढ़ें
5G Software Update: एपल, सैमसंग, वनप्लस, गूगल, मोटोरोला- किस ब्रांड में कब तक मिल जाएगा 5G