Scam Alert: गूगल ने 150 ऐप पर लगाया बैन, जानिए Play Store से क्यों हटाए गए ये खतरनाक ऐप
Scam Alert: गूगल ने 150 ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया है. ये SMS स्कैम ऐप UltimaSMS के नाम से प्रीमियम एसएमएस सर्विस के जाल में फंसा कर लोगों के बैंक खातों में सेंध लगा रहे थे.
![Scam Alert: गूगल ने 150 ऐप पर लगाया बैन, जानिए Play Store से क्यों हटाए गए ये खतरनाक ऐप Google Apps Ban 150 Nasty Apps Banned From Play Store know why Scam Alert: गूगल ने 150 ऐप पर लगाया बैन, जानिए Play Store से क्यों हटाए गए ये खतरनाक ऐप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/14/a1825929f89bede7735a6995d4c4ba98_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Google Alert: गूगल ने 150 ऐप पर प्रतिबंध लगाते हुए उन्हें अपने प्लेस्टोर से हटा दिया है. प्ले स्टोर पर मौजूद ये 150 खतरनाक SMS स्कैम ऐप UltimaSMS के नाम से हुए बड़े फर्जीवाड़े का हिस्सा थे. इस स्कैम में बिना लोगों की जानकारी के प्रीमियम एसएमएस सर्विस के जाल में फंसा कर उनसे काफी रकम की ठगी की गई थी. इस तरह के फर्जी ऐप 10.5 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड हुए थे.
क्या है UltimaSMS स्कैम?
ठगों ने ‘अल्टिमा एसएमएस’ (UltimaSMS) नाम के प्रीमियम एसएमएस स्कैम में लोगों को बहुत ही होशियारी से फंसाया. मई 2021 में इसकी शुरुआत हुई. ठगों ने कीबोर्ड, क्यूआर कोड स्कैनर, वीडियो और इमेज एडिटर, स्पैम कॉल ब्लॉकर्स, कैमरा फिल्टर और कुछ गेम ऐप इंस्टॉल कराके लोगों को फंसाया था. पाकिस्तान, सऊदी अरब, मिस्त्र, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, पोलैंड और मध्य पूर्व के कई देशों में लोगों द्वारा इस तरह के फर्जी ऐप बड़ी संख्या में डाउनलोड किए गए थे.
इस तरह लगाया चूना
इन फर्जी ऐप्स ने फीचर्स यूज करने के बहाने यूजर्स से पहले उनके फोन नंबर और ईमेल की जानकारी ली. इसके बाद यूजर्स की लोकेशन और मोबाइल कैरियर के आधार पर प्रीमियम एसएमएस सर्विस के लिए उन्हें पैसे देने को मजबूर किया गया. यह रकम महीने में 3 हजार रुपये से अधिक थी.
खतरनाक एसएमएस ऐप से इस तरह बचें
- अपने कैरियर से प्रीमियम एसएमएस ऑप्शन को डिजेबल्ड कर दें.
- इस तरह के किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू को जरूर पढ़ें. ज्यादा से ज्यादा रिव्यू पढ़ने पर आपको ऐप के मकसद का पता चल सकता है.
- जब तक ऐप पर भरोसा न हो, अपना मोबाइल नंबर ऐप में फीड न करें.
- ऐप को इंस्टॉल करने के दौरान आने वाले हर एक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और पढ़ने के बाद ही कोई भी परमीशन दें.
ये भी पढ़ें
एक साथ Apple के कई प्रॉडक्ट से जोड़ेगा macOS का लेटेस्ट वर्जन Monterey, जानिए कैसे करें डाउनलोड
iPhone यूज करते हैं तो हो जाएं सावधान, फेसबुक कर रहा है आपकी जासूसी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)