Google Chrome Features: गूगल क्रोम दुनिया के सबसे पॉपुलर ब्राउजर में से एक है. Google ने अपने यूजर्स के लिए तीन नए फीचर पेश किए हैं. फीचर्स में लिंक भेजने का एक बेहतर तरीका, टैब सर्च और नया बैकग्रउंड और कलर सिलेक्ट करने की सुविधा है.
नए लिंक शेयरिंग फीचर के साथ, यूजर्स लिंक शेयर करने से पहले रिसीवर के लिए पेज के एक स्पेशल पार्ट को हाइलाइट कर सकते हैं. यह उन्हें पेज के टॉप के बजाय, पेज के हाइलाइट किए गए हिस्से पर भेज देगा. यहां बताया गया है कि इसे कैसे करें.
यह भी पढ़ें: Youtube: अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन और आईफोन के बैकग्राउंड में कैसे चलाएं यूट्यूब, जानिए पूरा तरीका
ऐसे करें लिकं शेयर
सबसे पहले उस टेक्स्ट को हाइलाइट करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं.
अब राइट की क्लिक करके सिलेक्ट कॉपी लिंक टू हाइलाइट पर क्लिक करें.
अब आप इस लिंक को जहां शेयर करना चाहते हैं जैसे ईमेल, मैसेज, व्हाट्सऐप आदि पर पेस्ट कर दें.
यह भी पढ़ें: Facebook Downfall: ‘धुंधला’ हो रहा सोशल मीडिया के ‘BOOK’ का ‘FACE’
Google क्रोम ब्राउजर में पेश किया गया दूसरा फीचर टैब सर्च है. कई टैब खुले होने के कारण, कभी-कभी किसी विशेष टैब को खोजना मुश्किल होता है. अब, क्रोम यूजर्स इस फीचर का उपयोग करके एक टैब सर्च कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए अपने क्रोम विंडो के टॉप पर टैब सर्च आइकन पर क्लिक करें और उस टैब के लिए एक कीवर्ड दर्ज करें जिसे आप सर्च चाहते हैं.
यूजर्स क्रोम के लिए बैकग्रउंड और कलर भी सिलेक्ट कर सकते हैं. यदि कोई मल्टिपल क्रोम प्रोफाइल का उपयोग करता है, तो वह प्रत्येक के लिए एक अलग बैकग्राउंड भी रख सकता है. क्रोम के बैकग्राउंड और कलर बदलने के लिए एक नया टैब ओपर करें और नीचे राइट साइड की ओर कस्टमाइज क्रोम पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: Instagram New Feature: इंस्टाग्राम पर अगर नहीं पिक कर सकते ऑडियो-वीडियो कॉल तो ड्रॉप कर सकेंगे मैसेज
इस फीचर पर काम कर रहा गूगल
इस बीच, Google कथित तौर पर यूजर्स के लिए एक स्पेसिफिक टैब से ऑडियो को म्यूट करना आसान बना रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रोम के नए बिल्ड "टैब ऑडियो म्यूटिंग यूआई कंट्रोल" नाम के एक फ्लैग के साथ आ सकते हैं. एक बार इनेबल होने पर, फ्लैग एक ऐसे फीचर को इनेबल करेगा जो आपको एक क्लिक के साथ किसी भी ऐप में ऑडियो चलाने को म्यूट करने की इजाजत देगा. वर्तमान में, जब कोई ऑडियो चल रहा होता है तो ब्राउजर टैब पर एक साउंड इंडीकेटर दिकाई देता है. रिपोर्ट बताती है कि नया फीचर ऑडियो को म्यूट करने के लिए इंडिकेटर को एक बटन के रूप में इस्तेमाल करेगा.
यह भी पढ़ें: Twitter Feature: Twitter पर खास फोल्डर में सेव कर सकेंगे अपने पुराने और खास ट्वीट, फीचर पर चल रहा काम