मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर आदि पर काम करने वाले लोगों के लिए वेब ब्राउजर भी ऑपरेटिंग सिस्टम के बराबर जरूरी होता है. ईमेल लिखने से लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और वीडियो स्ट्रीम करने से लेकर डॉक्यूमेंट को एडिट करने जैसे सारे काम ब्राउजर में हो सकते हैं. वेब ब्राउजर के तौर पर अधिकतर लोग Google Chrome को यूज करते हैं. अगर किन्हीं कारणों से यह अटक-अटक कर काम करने लगा है तो कुछ तरीकों से इसकी स्पीड बढ़ाई जा सकती है.


नियमित तौर पर करते रहें अपडेट


नए फीचर्स और सिक्योरिटी फिक्स के लिए Chrome को नियमित तौर पर अपडेट करते रहें. इससे कई बार इसके धीरे चलने की दिक्कत भी दूर हो जाती है. अगर यह स्पीड नहीं बढ़ाता है, तब भी यह साइबर अटैक से यूजर्स को सुरक्षित रखता है. 


मालवेयर स्कैनिंग


कई बार मालवेयर के कारण सिस्टम स्लो हो जाता है. इससे बचने के लिए अपनी मर्जी के किसी भी टूल से एंटी-मालवेयर स्कैन करें. कई बार मालवेयर के कारण बैकग्राउंड में कई प्रोसेस चलती रहती हैं. ऐसे में मालवेयर से छुटकारा पाकर आप ब्राउजर की स्पीड सुधार सकते हैं.


गैर-जरूरी एक्सटेंशन हटा दें


क्रॉम एक्सटेंशन्स कई काम आसान कर देती हैं, लेकिन ये कई रिसोर्सेस का इस्तेमाल करती हैं. ऐसे में अगर आपके ब्राउजर में कोई ऐसी एक्सेटेंशन है, जिसे आप यूज नहीं कर रहे हैं तो उसे हटा दें. हमेशा केवल जरूरी एक्सटेंशन ही इंस्टॉल करें. यह ब्राउजर की स्पीड को बढ़ाने का एक अच्छा तरीका हो सकता है.


इनएक्टिव टैब को कर दें बंद


कई लोग ब्राउजिंग या ब्राउजर में काम करते हुए समय एक के बाद एक कई टैब्स ओपन कर लेते हैं. कई बार काम के चलते इतनी टैब्स ओपन करनी पड़ जाती है कि यह पता लगा पाना मुश्किल हो जाता है कि किस टैब में कौन-सी साइट खुली है. इससे मेमोरी पर लोड बढ़ जाता है और ब्राउजर की स्पीड धीमी हो जाती है. इससे बचने के लिए इनएक्टिव टैब को बंद कर दें. इससे भी ब्राउजर की स्पीड बढ़ जाएगी.


ये भी पढ़ें-


अपने दिमाग को रखना है जवान? मोबाइल में कर लें यह काम, फोकस भी बढ़ेगा