Google Chrome कथित तौर पर एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स के लिए स्क्रीनशॉट लेना आसान हो जाएगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, टेक दिग्गज एक नए इन-ब्राउज़र टूल का टेस्ट कर रहा है जो यूजर्स को ब्राउज़र को छोड़े बिना स्क्रीनशॉट लेने में मदद करेगा. जो लोग अनजान हैं, उनके लिए Google ने पहले से ही एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक स्क्रीनशॉट टूल की पेशकश की है और अब कंपनी विंडोज 11, विंडोज 10, मैकओएस और क्रोमओएस पर क्रोम ब्राउज़र यूजर्स में इसी तरह के फीचर को रोल आउट करने की प्लानिंग बना रही है.
रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर Google द्वारा Microsoft Edge द्वारा पेश किए गए वेब कैप्चर टूल का इंप्लिमेंटेशन होगा. डिवाइस यूजर्स को ब्राउज़र के एक निश्चित हिस्से को कैप्चर करने और फोटो को क्लिपबोर्ड पर कॉपी करने या इसे एडिट करने की सुविधा देता है. यह ध्यान देने योग्य है कि एज में वेब कैप्चर टूल केवल आपको स्क्रीनशॉट को एडिट करने के लिए विंडोज इनकिंग फीचर का उपयोग करने की सुविधा देता है, क्रोम पर स्क्रीनशॉट टूल स्क्रीनशॉट को एक अलग विंडो में खोलता है जिसमें कई एडिट ऑप्शन होते हैं.
यदि आप क्रोम ब्राउज़र पर नया स्क्रीनशॉट टूल आज़माना चाहते हैं, तो आप इन स्टेप को फॉलो करके इसे इनेबल करके ऐसा कर सकते हैं.
- सबसे पहले डिवाइस में क्रोम कैनरी या क्रोमियम इंस्टॉल करें.
- एड्रेस बार के माध्यम से chrome://flags/ पर जाएं.
- "डेस्कटॉप स्क्रीनशॉट" और "डेस्कटॉप स्क्रीनशॉट एडिट मोड" फ्लेग इनेबल करें.
- अब ब्राउजर को रीलॉन्च करें.
यह भी पढ़ें: Reela: रील्स के लिए ऑरिजनल कंटेंट बनाने वालों को कितना पैसा देगा मेटा, जानिए
यह भी पढ़ें: Budget Smartphone: 6000 रुपये के बजट में आते हैं ये स्मार्टफोन जानिए आपके लिए कौनसा है फिट