Google New Feature: अब ऑफलाइन ले सकेंगे क्लास, जॉब ढूंढने वालों के लिए भी Google लाया खास फीचर
Google New Feature: Google ने गुरुवार को स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए गूगल क्लासरूम ऑफलाइन और गूगल करियर सर्टिफिकेट्स जैसे 2 अहम फीचर की घोषणा की. आइए विस्तार से जानते हैं क्या है इनमें खास.
Google New Feature : गूगल (Google) भारत में हर आयु वर्ग के लोगों पर फोकस कर रही है. कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर सबको ज्यादा से ज्यादा और बेहतरीन सुविधाएं देने पर लगी है. इसी कड़ी में गूगल ने गुरुवार को यूथ खासकर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए कुछ फीचर्स की घोषणा की. अपने सालान इवेंट गूगल फोर इंडिया (Google For India) के सातवें संस्करण के दौरान कंपनी ने इन फीचर्स को लेकर जानकारी दी. इसमें गूगल क्लासरूम ऑफलाइन और गूगल करियर सर्टिफिकेट्स जैसे 2 अहम फीचर थे. आइए विस्तार से जानते हैं क्या है इनमें खास.
1. क्लासरूम ऑफलाइन (Classroom offline): स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए लाए गए इस फीचर में बहुत कुछ खास है. नए फीचर के बाद अब क्लासरूम पर ऑफलाइन काम करना भी संभव हो सकेगा. स्टूडेंट्स यहां से असाइनमेंट डाउनलोड, ऑफलाइन काम, नोटबुक और फोटो को होमवर्क के रूप में सब्मिट कर सकेंगे. यही नहीं टीचर भी ऑफलाइन असाइनमेंट का रिव्यू कर सकेंगे, अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे. इस फीचर के बारे में गूगल इंडिया मार्केटिंग की वाइस प्रेजिडेंट सपना चड्ढा ने बताया कि इस नए फीचर के तहत छात्र ऑनलाइन होने पर एक बार स्टडी मटीरियल डाउनलोड करके रख लेंगे. इसके बाद इसके इस्तेमाल के लिए उन्हें ऑनलाइन होने की जरूरत नहीं होगी. वह जब चाहें इसका ऑफलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं.
2. गूगल करियर सर्टिफिकेट (Google carrier Certificates): इस फीचर को नौकरी तलाश करने वालों को ध्यान में रखकर लाया गया है. इसके तहत आवेदनकर्ता को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, डेटा एनालिटिक्स, आईटी ऑटोमेशन, आईटी सपोर्ट व कई अन्य प्रफेशनल पॉपुलर कोर्सेज की ट्रेनिंग मिलेगी और उन्हें करियर सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को अंजाम देने के लिए गूगल Coursera के साथ मिलकर काम कर रहा है. गूगल का कहना है कि यह फीचर बिजनेस और नौकरी करने की इच्छा रखने वालों को काफी मदद करेगा.
3. मौसम अलर्ट : गूगल ने इस फीचर से भी पर्दा उठाया है. कंपनी का कहना है कि हम खराब मौसम के दौरान अपने यूजर्स को मोबाइल पर अलर्ट भेजेंगे. इसके लिए कंपनी ने आईएमडी के साथ पार्टनरशिप की है.
ये भी पढ़ें
GooglePay New Feature: अब आप बोलकर भी कर सकेंगे पेमेंट, Google Pay में आएंगे 4 कमाल के फीचर