Android 16 का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है. गूगल ने Android 16 की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है. Google ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि जल्द ही Android 16 आने वाला है. हाल ही में एक डेवलपर ब्लॉग में गूगल ने Android अपडेट को रोल आउट करने के विचार की जानकारी शेयर की, जिसमें SDK (सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट किट) रिलीज और तिमाही अपडेट शामिल होंगे. इसका उद्देश्य यूजर एक्सपीरियंस और डेवलपर सपोर्ट दोनों को बढ़ाना है.
अप्रैल-जून के महीने में लॉन्च होगा Android 16
एंड्रॉइड डेवलपर्स ब्लॉग के एक हालिया ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक एंड्रॉयड 16 को 2025 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में लॉन्च किया जाएगा. ऐसे में सवाल है कि गूगल एंड्रॉयड 16 को पहले क्यों लॉन्च कर रहा है.दरअसल, गूगल का कहना है कि वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि नए एंड्रॉयड वर्जन को नए स्मार्टफोन और टैबलेट के साथ एक साथ लॉन्च किया जा सके. इससे यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा. एंड्रॉइड इकोसिस्टम में डिवाइस लॉन्च के शेड्यूल के साथ बेहतर तालमेल बनाना ही इसका उद्देश्य है.
लॉन्च के बाद भी आते रहेंगे छोटे-छोटे अपडेट
ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, इसके लिए अपडेट्स भी जारी रहेगा. हालांकि, एंड्रॉइड 16 को पहले ही लॉन्च किया जाएगा. इस पोस्ट में साल 2025 में छोटे-छोटे अपडेट जारी करने के संकेत दिए गए हैं. इससे डेवलपर्स को नए फीचर्स और एपीआई जल्दी मिलेंगे. इससे वे अपने ऐप्स को जल्दी अपडेट कर पाएंगे.
जानें क्या है पूरा प्लान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Android 16 रोल आउट होने के बाद गूगल 2025 के तीसरे क्वार्टर में अपडेट रिलीज करेगा. इसके बाद कंपनी चौथे क्वार्टर में Android 16 SDK रिलीज करेगी. कंपनी के मुताबिक, ये रिलीज नए एपीआई और फीचर्स के साथ रोल आउट किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
इस देश ने Apple के बाद Google पर की बड़ी कार्रवाई, बैन किए Pixel फोन्स, चौंका देगी वजह!