Google भी हुआ टीम इंडिया का मुरीद, Olympics में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर यूं दी बधाई
Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत समेत गूगल ने भी हॉकी टीम को इस जीत पर एक खास तरह से बधाई दी है.
Indian Hockey Team : पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. भारतीय हॉकी टीम की इस जीत के बाद से देशभर से उनके लिए बधाई संदेश आ रहे हैं. दुनिया की बड़ी टेक जाइंट गूगल ने भी भारतीय हॉकी टीम को जीत के लिए बधाई दी है. लेकिन गूगल की ये बधाई काफी खास है और बाकि सभी से काफी हटकर है. आप जैसे ही गूगल सर्च में जाकर Hockey India या India Hockey लिखते हैं तो उसके बाद पेज ओपेन होकर आता है.
इसके बाद आपको एक ब्रांज मेडल उड़ता हुआ स्क्रीन में नीचे से ऊपर की ओर जाता हुआ दिखेगा. उड़ते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर लिखा हुआ है कि भारत ने मेन्स हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इसके अलावा नीचे से एक फूलों को गुलदस्ता भी दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करके आप भारतीयों टीम को बधाई दे सकते हैं.
रोमांचक मैच में मिली जीत
टीम इंडिया की इस जीत के हीरो कप्तान हरमनप्रीत सिंह रहे, जिन्होंने दो गोल दागे. पहला क्वार्टर काफी दिलचस्प रहा. इसमें दोनों ही टीमों ने कड़ी टक्कर दी. लेकिन गोल नहीं हुआ. लेकिन इसके स्पेन ने 18वें मिनट में गोल कर दिया. हालांकि हरमनप्रीत ने स्पेन को ज्यादा देर खुश नहीं रहने दिया. हरमनप्रीत ने 30वें मिनट में गोल दाग दिया. इस तरह दूसरा क्वार्टर खत्म होने पर दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं. लेकिन तीसरे क्वार्टर भारत की ओर से फिर से गोल आया. हरमनप्रीत ने 33वें मिनट में गोल दाग दिया. चौथा क्वार्टर खत्म होने तक लीड भारत के पास ही रही. भारत ने यह मैच 2-1 से जीता.
भारतीय टीम ओलंपिक्स में 13 मेडल कर चुकी है अपने नाम
टीम इंडिया ने ओलंपिक्स में अभी तक कुल 13 मेडल जीते हैं. भारत ने 1928 में पहला गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद भारत ने हॉकी में कुल 8 गोल्ड मेडल जीते. टीम इंडिया ओलंपिक में आखिरी गोल्ड 1980 में जीता था. टीम इंडिया ने 1960 में सिल्वर मेडल जीता था. वहीं अभी तक कुल 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: गूगल के रोबोट ने खूब छुड़ाए पसीने, खेला ऐसा टेबल टेनिस कि देखते रह गए खिलाड़ी