IPL 2025 Google Doodle: IPL 2025 का शानदार आगाज आज, 21 मार्च 2025 से हो रहा है. यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट इवेंट है, और इसे सेलिब्रेट करने के लिए गूगल ने भी कमर कस ली है. गूगल ने अपने डूडल के जरिए IPL की ओपनिंग की खबर दुनिया को दी है. इस साल भी टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, और यह 90 दिनों तक चलेगा. कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आज पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा.


गूगल डूडल में क्या खास?


गूगल ने डूडल में एक बैट्समैन को गेंद मारते हुए दिखाया है. जैसे ही बैट्समैन शॉट खेलता है, अंपायर के हाथ चार रन का इशारा करते हैं. यह डूडल IPL की रोमांचक शुरुआत को बखूबी दर्शाता है. T20 लीग जैसे IPL में बैट्समैन का रोल बहुत अहम होता है. इस तरह के टूर्नामेंट में रनों की बरसात होती है, और फैंस को चौके-छक्कों का मजा मिलता है.


डूडल पर क्लिक करते ही आईपीएल की डिटेल्‍स सामने आ जाती है. जैसे- किन टीमों के बीच मैच खेला जाएगा और कितने बजे से मैच आयोजित होगा. आगे के होने वाले मैच समेत तमाम डिटेल्‍स सामने आ जाती हैं. वहीं, नीचे की तरफ आईपीएल से जुड़ी खबरें, आईपीएल की ऑफ‍िशियल वेबसाइट, आईपीएल का एक्‍स हैंडल, आईपीएल का इंस्‍टाग्राम हैंडल जैसी जानकारियां दी गई हैं. कुल मिलाकर गूगल डूडल ना सिर्फ आईपीएल के आगाज को सेलिब्रेट कर रहा है, बल्कि उससे जुड़ी तमाम जानकारियों को एक जगह पर जमा कर पेश किया जाएगा.


आज होगा केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला


बता दें कि इस बार 10 टीमें 90 दिनों तक टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. पहला मैच आज कोलकाता में होगा, और फैंस को पूरे सीजन में रनों की बारिश और रोमांचक पल देखने को मिलेंगे. गूगल डूडल इस क्रिकेट उत्सव को न सिर्फ हाइलाइट कर रहा है, बल्कि इससे जुड़ी हर जानकारी को एक क्लिक में उपलब्ध करा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Free Fire MAX में Reward पाने के लिए कैसे कलेक्ट करें Token? यहां जानें आसान तरीका