नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस लॉकडाउन में सभी को अपने घरों में रहते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालने करने की हिदायत दी गई है. ऐसे में कई लोग हैं जो इस समय भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं और इन्हीं लोगों को सम्मान देने के लिए गूगल ने अपने डूडल की एक सीरीज बनाई है जिसके तहत गूगल इन सभी को सम्मान और धन्यवाद दे रही है.
गूगल ने एक बार फिर खास Doodle बनाया है जिसमें उसने इन मुश्किल हालात में भी घड़ी में लोगों तक जरूरत का सामान पहुंचा रहे पैकेजिंग, शिपिंग और डिलीवरी वर्कर्स को सम्मान दिया है.
Google के इस स्पेशल डूडल में G लेटर लास्ट के लेटर E की तरफ एक हार्ट फैंकता नजर आ रहा है. इसमें E लेटर एक डिलीवरी ट्रक लिए हुए है. जब इस डूडल पर क्लिक करेंगे तो इसमें लोग डिलीवरी करने वाले वर्कर्स का शुक्रिया अदा करते नजर आएंगे. गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में के जरिए बताया है कि इस डूडल के माध्यम से हमने ग्रॉसरी वर्कर्स को शुक्रिया कहा है.
बता दें कि गूगल कोरोना वायरस को लेकर कई खास डूडल बना चुका है. इससे पहले गूगल ने कोरोना वायरस से निपटने में अहम भूमिका निभा रहे डॉक्टर्स और नर्सेज का धन्यवाद किया था. इसके अलावा एक डूडल के जरिए कोरोना वायरस से बचने के लिए जरूरी टिप्स भी बताए थे.
ये भी पढ़ें
जानें- क्या है WhatsApp Business, क्या है फायदा और कैसे करता है काम?
OnePlus 8 सीरीज के साथ कंपनी ने लॉन्च किया वायरलेस चार्जर और इयरफोन, जानिए क्या हैं खूबियां