आज भारत समेत दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर सर्च इंजन गूगल ने स्पेशल डूडल बनाकर महिलाओं के लिए सम्मान जताया है. महिला दिवस पर गूगल ने नारी शक्ति को समर्पित डूडल बनाया. इसमें एक वीडियो भी शेयर किया है. डूडल की इस एनिमेटेड वीडियो में समाज में महिलाओं के अलग-अलग भूमिकाओं को प्रदर्शित किया है.


क्या है डूडल में खास
गूगल द्वारा बनाए गए इस खास एनिमेटेड वीडियो में यह बताने की कोशिश की गई है, महिलाएं हर जिम्मेदारी को अच्छे तरीके से निभा रही हैं और हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं अलग अलग क्षेत्रों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं.


महिलाओं के प्रति जताया सम्मान
इस एनिमेटेड वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. इसमें महिला को एक इंजीनियर, वैज्ञानिक, जज, पायलट, डॉक्टर, बिजनेसवुमन, एस्ट्रोनॉट समेत कई जिम्मेदारियां निभाते हुए दिखाया गया है. इसमें महिलाओं को समाज का नेतृत्व करते हुए प्रतीत किया है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं की कई भूमिकाओं का प्रदर्शन करता ये गूगल का खास डूडल समाज को महिलाओं की शक्ति और सामर्थ्य संदेश दे रहा है.


आठ मार्च को मनाया जाता है महिला दिवस
गौरतलब है कि हर साल आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने के पीछे का मकसद अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय महिलाओं के प्रति सम्मान जताना है. इस दिन महिलाओं को समाज के प्रति उनके योगदान के लिए सम्मान दिया जाता है.


ये भी पढ़ें


Women’s Day: इस साल बड़े पर्दे पर रिलीज़ होंगी महिलाओं पर केंद्रित ये बेहतरीन फिल्में

Women's Day Special: नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं ये एक्ट्रेस, सिनेमा में भी फिल्मों से बढ़ाया महिलाओ का गौरव