Doodle for Google 2022: भारत की तरफ से कोलकाता के श्लोक मुखर्जी ने जीता डूडल फॉर गूगल का खिताब
Doodle4Google Contest: गूगल के इस डूडल आर्टवर्क प्रोग्राम में देश के करीब 100 से अधिक शहरों के लगभग एक लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था.
Doodle for Google: गूगल हर साल एक नई थीम के साथ ऑनलाइन Doodle for Google प्रतियोगिता का आयोजन करता है. जिसमें पूरी दुनिया से 1-12 क्लास तक के स्टूडेंट भाग लेते हैं और गूगल के लिए डूडल आर्टवर्क बनाते है. जिसमें विजेता की घोषणा गूगल 14 नबंवर को करता है. इस बार प्रतियोगिता की थीम के लिए 'अगले 25 सालों में भारत' को चुना था. हम आपको इस बार के विजेता के साथ-साथ इससे जुडी और जानकारी देने जा रहे हैं.
2022 डूडल आर्टवर्क के विजेता
गूगल ने आज यानि 14 नबंवर को भारत के श्लोक मुखर्जी की बनायी हुई 'अगले 25 सालों में भारत' थीम पर आर्ट को गूगल की जगह लगाया है. जिसमें आने वाले समय में विज्ञान को मानवता की बेहतरी के लिए, साथ मिलकर काम करते हुए दर्शाया गया है. साथ ही आने वाले समय में योग के महत्व को दर्शाते हुए, विज्ञान के बढ़ते हुए कदमों को भी दिखाने की कोशिश की गयी है. इसके अलावा डूडल में आयुर्वेद के महत्व को भी शामिल किया गया है.
गूगल के इस डूडल आर्टवर्क प्रोग्राम में देश के करीब 100 से अधिक शहरों के लगभग एक लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए छात्रों के बनाये हुए डूडल को 30 सितंबर की रात 9 बजे तक भेजने की समय सीमा रखी गयी थी. छात्रों के बनाये हुए डूडल को Doodle for Google वेबसाइट पर जगह देने के साथ उनसे जुड़ी जानकारी भी साझा की है.
गूगल हर साल आवेदन के लिए करता है आमंत्रित
इस कॉम्पिटीशन का आयोजन गूगल प्रत्येक वर्ष करता है. इसमें शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स का 1-12 क्लास का स्टूडेंट होना चाहिए. इसके लिए गूगल अलग-अलग देशों को आमंत्रित करता है. इसको आयोजित करने का कारण स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी को दुनिया के सामने लाने का मौका देता है, साथ ही विजेता अपने स्कूल के लिए अच्छी स्कॉलरशिप के साथ-साथ अच्छे टेक पैकेज भी जीतते हैं.