दुनिया भर में Google यूजर्स को जीमेल, सर्च इंजन, यूट्यूब और अन्य सेवाओं को यूज करने में काफी दिक्कत आ रही है. यह मामला 12 अगस्त को दुनियाभर में विंडोज बंद होने के बाद सामने आया है. डाउनडिटेक्टर जिसने इस समस्या को सबसे पकड़ा है. जानकारी के अनुसार सबसे पहले ईटी के आसपास Google आउटेज की रिपोर्ट आई जिसमें लोगों ने सर्च इंजन को यूज न कर पाने के बारे में बताया है. हालांकि अभी तक इसके कारण का पता नहीं लग पाया है. लेकिन अमेरिका में जहां लोगों ने अपना दिन शुरू ही किया था, ऐसे में गूगल का डाउन होना एक बड़ी समस्या बन गया है.
एक्स पर मिल रही प्रतिक्रिया
एक गूगल यूजर ने एक्स अकाउंट @CraigMason से लिखा है, "डिबगिंग करें कि कार्यालय में इंटरनेट क्यों काम नहीं कर रहा है... ओह, पता चला कि यह सिर्फ @Google है जो बंद है."
Google आउटेज से जुड़ी कई शिकायते आईँ सामने
डाउनडिटेक्टर के हीट मैप के अनुसार Google की ये समस्या लॉस एंजिल्स और न्यूयॉर्क शहर को सबसे अधिक परेशान कर रही है. इसके साथ ही ह्यूस्टन, सैन फ्रांसिस्को, डलास, बोस्टन और शिकागो में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. अमेरिका में सबसे ज्यादा समस्या रिपोर्ट की गई हैं. जानकारी के अनुसार करीब 57 प्रतिशत शिकायतें गूगल पर सर्च न कर पाने की मिल रही है. वहीं 31 फीसदी लोगों ने वेबसाइट में समस्या का संकेत दिया है और 11 फीसदी मामले Google ड्राइव से जुड़े थे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जैसे ही अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप, एशिया और दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्सों में गूगल डाउन होने की खबर फैली, वैसे ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया एक्स पर पोस्ट करना शुरू कर दिया है. एक अकाउंट से पोस्ट किया गया है कि, "Google पर ढूंढ़ रहा हूं कि Google डाउन है... मुझे लगता है कि मैंने अपने प्रश्न का उत्तर दे दिया है" जैसे कई ट्विट सामने आ रहे हैं. वहीं अभी तक इस समस्या का समाधान और कारण नहीं निकाला जा सका है.
यह भी पढ़ें:
Infinix ने चुपके से लॉन्च किया अपना पहला टैबलेट, 7000mAh बैटरी के साथ 8GB है RAM