Google for India 2024 10th Edition: गूगल आज (3 अक्टूबर) को अपना वार्षिक गूगल फॉर इंडिया 2024 इवेंट कर रहा है. गूगल इंडिया ने आधिकारिक X (पहले Twitter) अकाउंट के जरिए इसकी घोषणा की थी. इस इवेंट में गूगल भारत में इंटरनेट एक्सेस, डिजिटल साक्षरता और टेक्नोलॉजी-ड्राइवन सॉल्यूशन को बढ़ाने के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में जानकारी देता है.
ये इवेंट आज भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे आयोजित कया जा रहा है. इस इवेंट को गूगल इंडिया के एक्स हैंडल और यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. इससे पहले गूगल ने बाइनरी कोड में इवेंट की तारीख की घोषणा की थी. इस मैसेज को डिकोड करने पर "गूगल फॉर इंडिया - 3 अक्टूबर" का पता चला.
इस इवेंट में खासतौर पर भाषा अनुवाद, डिजिटल पेमेंट, लोकल बिजनेस सपोर्ट, शिक्षा और सरकारी भागीदारी से संबंधित जानकारियां दी जाती हैं. इसका उद्देश्य भारत के डिजिटल परिवर्तन को सशक्त बनाना है. हालांकि, इस इवेंट के बारे में गूगल ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है.
मेक इन इंडिया Pixel 9
गूगल ने पिछले साल आयोजित हुए इवेंट में Google Pixel 8 को भारत में बनाए जाने की घोषणा की थी. इस बार Google Pixel 9 को लेकर ऐसी घोषणा कर सकती है.
डेटा प्राइवेसी पर रहेगी नजर
डेटा चोरी और साइबर फ्रॉड को रोकने के उद्देश्य से सेफ्टी टूल्स की भी घोषणा हो सकती है. साथ ही एजुकेशन से लेकर हेल्थ सेक्टर में इस्तेमाल की जाने वाली टेक्नोलॉजी की भी घोषणा हो सकती है.
Google Pay का हो सकता है एक्सपेंशन
Google I/O 2024 में कंपनी ने कई नए AI सॉल्यूशन्स के बारे में बताया था. इस इवेंट में AI टूल के एक्सपेंशन को लेकर भी अपडेट दिया जा सकता है. गूगल ने भारत में Google Wallet भी लॉन्च किया है. ऐसे में गूगल पे के एक्सपेंशन को लेकर भी इस इवेंट में घोषणाएं हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें-
X यूजर्स को झटका! अब नहीं मिलेगी ये सुविधा, Elon Musk ने कर दिया बड़ा एलान