नई दिल्ली: Google ने अपने खास कार्यक्रम ‘Google for India 2020’ की शुरूआत कर दी है. कोरोना वायरस की वजह से इस इवेंट को वर्चुअली आयोजित किया गया है. आपको बता दें कि कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने इस इवेंट में Read Along (Bolo) मोबाइल एप का जिक्र किया है. सुंदर पिचाई ने बताया कि इस एप को साल 2019 में ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है, और इसे 180 देशों में यूज़ किया जा रहा है. यह एप कई भाषाओं को सपोर्ट करती है.
Read Along (Bolo) एप की खूबियां
- Read Along एक रीडिंग ट्यूटर एप्प है, इसे 5 साल या उससे ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए बनाया गया है.
- Read Along (Bolo) एप अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला, उर्दू, तेलुगु, मराठी, स्पेनिश, तमिल और पुर्तगाली जैसी भाषाओं को सपोर्ट करता है.
- Read Along एप्प में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है जिसकी मदद से बच्चों के पढ़ने के कौशल को बेहतर बनाने में मदद मिलती है.
- Read Along एप्प की खास बात यह भी है कि यह बिना इंटरनेट के भी चलती है. इसमें मौजूद असिस्टेंट दीया बच्चों के रीडिंग स्किल को बेहतर बनाने में मदद करता है और फीडबैक भी साथ-साथ देती है.
- गूगल ने Read Along को मोबाइल एप्प में कथा किड्स और छोटा-भीम जैसी किताबें भी शामिल की हैं. साथ ही इसमें कई Educational गेम्स भी दिए गए हैं. इन एप्प की मदद से बच्चों की रीडिंग स्कील को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
- इस एप में मल्टी चाइल्ड प्रोफाइल फीचर भी दिया है, जिसकी मदद से दो बच्चें एकसाथ इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं.वहीं, इस एप को अब 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है.
75,000 करोड़ रुपये का होगा निवेश
इस इवेंट में खास बात यह भी रही कि Google ने अपने इस खास कार्यक्रम ‘Google for India 2020’ के लिए 75,000 करोड़ रुपये का निवेश (5 से 10 सालों में ) करने का एलान किया है. इस निवेश में इक्विटी इनवेस्टमेंट, पार्टनरशिप और ऑपरेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर इकोसिस्टम इंडस्ट्री में होगा. इतना ही नहीं CBSE के साथ साझेदारी की घोषणा भी Google ने कर दी है, जहां ई-लर्निंग का विस्तार करने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें