Google For India: गूगल के 'गूगल फॉर इंडिया ' इवेंट की शुरुआत आज दोपहर 12 बजे से हो चुकी है. इस एनुअल इवेंट में गूगल ने अपनी कई न्यू डेवलपमेंट्स के बारे में बताया है. इन न्यू डेवलपमेंट्स किसी डॉक्टर की खराब हैंडराइटिंग को डिकोड करने वाली टेक्नोलॉजी भी शामिल है. सोमवार (19 दिसंबर 2022) में गूगल ने घोषणा की कि वह जल्द ही एक ऐसी टेक्नोलॉजी पेश करने जा रहा है, जो डॉक्टर्स की खराब हैंडराइटिंग को स्कैन करेगी, और यूजर्स को बताएगी कि डॉक्टर ने क्या लिखा है. आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं.


डॉक्टर्स की हैंडराइटिंग होगी डिकोड
 
डॉक्टर्स की हैंडराइटिंग को डिकोड करने वाली गूगल की यह नई टेक्नोलॉजी गूगल लेंस में अवेलेबल कराई जाएगी. इस फीचर का लाभ उठाने के लिए आपको डॉक्टर के पर्चे की फोटो लेकर उसे गूगल लेंस पर अपलोड करना होगा. तस्वीर जैसी ही स्कैन होगी, वैसे ही उस डॉक्टर की पर्ची में लिखी सभी जानकारी साफ-सुथरे शब्दों में आपके सामने डिकोड होकर शो होगी. गूगल के एग्जिक्यूटिव ने इवेंट में इस नए फीचर का डेमो भी दिया है. इससे जुड़ी जानकारी तो सामने नहीं आई है कि कंपनी कब इस फीचर को सभी के लिए रोल आउट करेगी. हालांकि यह जरूर कहा जा सकता है कि गूगल यूजर्स की बहुत बड़ी मुश्किल को हल करने जा रहा है. 


भारतीय सबसे ज्यादा करते हैं गूगल लेंस का इस्तेमाल


Google for India इवेंट में गूगल ने बताया कि दुनियाभर में गूगल लेंस का इस्तेमाल सबसे ज्यादा भारतीय यूजर्स ही करते हैं. गूगल के इस इवेंट का आयोजन कल (19 दिसंबर) को दिल्ली के प्रगति मैदान में हुआ था. कम्पनी के यूट्यूब चैनल पर इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी की गई थी. बता दें, गूगल हर वर्ष इस इवेंट को ऑर्गेनाइज करता है. इस इवेंट में कंपनी ने अपने कई अपमिंग प्रोडक्ट की घोषणा की है. इवेंट की शुरुआत गूगल इंडिया के हेड ने की थी. गूगल इंडिया के हेड ने बताया कि आने वाले दिनों में गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बड़े पैमाने पर बदलाव होने वाले हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए ऑनलाइन सिक्योरिटी को बढ़ावा दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें


Airtel 5G Plus इस पहाड़ी शहर में हुआ लॉन्च, JIO अब तक इतने शहरों में कर चुका है लॉन्चिंग