हाल ही में WhatsApp, Facebook और Instagarm डाउन हो गए थे. वहीं इसके बाद कल Google के कई ऐप भी क्रैश होते नजर आए. गूगल के Gmail, Google Pay और Google Chrome के क्रैश होने की वजह से यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. Google ने भी कई ऐप्स के क्रैश होने की बात को कबूला.
गूगल ने दी ये सलाह
Google ने कहा कि मंगलवार को सुबह-सुबह कई ऐप क्रैश हुए थे, जिस पर काम किया जा रहा है. यह दिक्कत एंड्रायड यूजर्स को आ रही है. इस दौरान Gmail ने अपने ऑफिशियल पेज क्रैश की पुष्टि करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि Gmail के यूज में हमारे यूजर्स को परेशानी हो रही है. कई यूजर्स जीमेल का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा हैं. हम इस दिक्कत को दूर करने में लगे हुए हैं. गूगल ने यूजर्स को डेस्कटॉप पर Gmail का यूज करने की सलाह दी.
इसलिए क्रैश हुए Google के ये ऐप्स
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एंड्रॉयड वेबव्यू के चलते गूगल के कई ऐप क्रैश हुए. एंड्रॉयड वेबव्यू Chrome द्वारा दी जाने वाली सुविधा है जो यूजर्स को एंड्रॉयड ऐप्स में वेबपेज देखने की परमिशन देती है. वहीं दूसरी तरफ गूगल ने कहा है कि इस ऐप क्रैश की समस्या को दूर करने की कोशिश की जा रही है और जल्द ही इसे दूर कर लिया जाएगा.
ऐसे ठीक करें ये प्रॉब्लम
Samsung Us की मानें तो यूजर्स WebView update को हटाकर फोन रीस्टार्ट करेंगे तो ये प्रॉब्लम ठीक हो जाएगी.
इसके लिए सेटिंग में जाएं जिसके बाद ऐप पर जाकर राइट साइड की मौजूद तीन डॉट पर टैप करें
अब शो सिस्टम ऐप दिखेगा, जिसके साथ सर्च एंड्रायड सिस्टम WebView का ऑप्शन आएगा, इसे अनइंस्टॉल कर दें.
ध्यान रहे कि WebView एक इंपोर्टेंट ऐप है, इसलिए यूजर्स सावधानी से अनइंस्टॉल करना होगा.
ये भी पढ़ें
Google लाया कमाल का ऐप, बिना ब्लूटूथ और इंटरनेट के आपस में कनेक्ट होंगे डिवाइस
मोबाइल फोन में इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं, अपनाएं ये सिंपल तरीका