Google Hangouts Shutdown : गूगल ने अपने सबसे पुराने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म गूगल टॉक(Google Talk)  को बंद करने के बाद अब हैंगआउट्स  (Hangouts) को भी बंद करने का फैसला लिया है. इस साल के अंत तक गूगल हैंगआउट्स(Google Hangouts) बंद कर दिया जाएगा. 


कंपनी ने इसी साल फरवरी में अपने यूजर्स के लिए Hangouts ऐप को हटाकर नए गूगल चैट ऐप वर्कस्पेस (Google Workspace) को रोल आउट किया था. हालांकि, इस खबर के बाद यूजर्स अपने डेटा को लेकर परेशान हो गए थे कि गूगल हैंगआउट पर मौजूद उनके डेटा का अब क्या होगा. ऐसे में हम आपको गूगल हैंगआउट्स के डेटा को डाउनलोड करने का तरीका बताने जा रहे हैं.


ऐसे करें अपना डेटा डाउनलोड


- सबसे पहले Google Takeout पर जाएं और उस गूगल (Google) अकाउंट से साइन इन करें, जिसका उपयोग आप हैंगआउट्स (Hangouts) में करते हैं. 


- अब यहां मौजूद एप्लिकेशन्स में से Hangouts पर टैप करें.


- इसके बाद Next Step पर क्लिक करें.


- डिलीवरी मेथड में चुनें कि आप कितनी बार बैकअप डाउनलोड करना चाहते हैं. हालांकि, Google एक ही बार डाउनलोड करने के लिए रिकमेंड करता है.


- अब फाइल टाइप चुनें और एक्सपोर्ट पर क्लिक करें.


- इसके बाद, आपको एक मैसेज दिखाई देगा, जो आपको बताएगा कि Google Hangouts से फाइलों की एक कॉपी बन रही है. प्रोसेस पूरा होने पर आपको एक ईमेल आएगा. लास्ट स्टेप में अपने Hangouts डेटा को सेव करने के लिए फाइल डाउनलोड करें.


याद रखें कि आपके पास डेटा डाउनलोड करने के लिए केवल नवंबर 2022 तक का समय है.


यह भी पढ़ें-


Google pay: ऐसे बदलें अपनी UPI ID, जानें पूरा प्रोसेस


Nokia vs Oppo: चाइनीज कंपनी Oppo और Oneplus को बड़ा झटका, इस देश में लगा बैन