Google Pixel Tablet: पिक्सेल टैबलेट में Tensor G2 चिपसेट दिया गया है. इसे  Pixel 7 और Pixel 7 Pro में भी दिया गया है. यह मैटेरियल यू (Material You) के सपोर्ट के साथ आता है जो कस्टमाइज रंग पैलेट, वॉलपेपर और लॉकस्क्रीन पर आधारित नए रंग वेरिएंट जैसी सुविधाएं देता है. एंड्रॉइड के अनुसार, इसमें Material You शामिल है. इसकी मदद से आप इसे अपने वॉलपेपर और लॉकस्क्रीन के आधार पर एक कस्टम रंग पैलेट और नए रंग रूपों के साथ पूरी तरह से कस्टमाइज कर सकते हैं. इस टैबलेट की सबसे बड़ी खासियत इसमें चार्जिंग स्पीकर डॉक का सपोर्ट है. इसमें टैबलेट को स्पीकर डॉक से डॉक और अनडॉक करने के लिए मैग्नेट का इस्तेमाल होता है.


Google पिक्सेल टैबलेट स्पेशिफिकेशन, फीचर्स, रिलीज डेट


Google पिक्सेल टैबलेट में Tensor G2 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है, जिसे Pixel 7 और Pixel 7 Pro में भी दिया गया है. इसमें डिस्प्ले के बीच में सिंगल रियर कैमरा और फ्रंट में पंच-होल कैमरा दिया गया है. इसके सफेद और काले रंग के विकल्पों में बाजार में आने की संभावना है. Google पिक्सेल टैबलेट गूगल असिस्टेंट के सपोर्ट के साथ आता है ताकि यूजर्स इसे हैंड्स फ्री इस्तेमाल कर सकें. किसी कार्य को करने के लिए बस वॉइस कमांड दें.


Google ने घोषणा की है कि लॉन्च किया गया नया Google पिक्सेल टैबलेट 2023 में बाजार में आएगा. कंपनी अगले साल आधिकारिक लॉन्च पर पिक्सेल टैबलेट की जानकारी और खासियतों का खुलासा करेगी. 


ये भी पढ़ें-


Google Chrome साल 2022 में सबसे असुरक्षित ब्राउज़र- रिपोर्ट्स


Online Fraud: त्योहारी सीजन में ऑनलाइन धोखाधड़ी से ऐसे रहें सेफ


Apple Watch: गर्म होकर फटी एप्पल वॉच, यूजर से बोली कंपनी- किसी को बताना मत