Google ने रोलआउट किया Dark Mode फीचर, ऐसे करें अपने सिस्टम में एक्टिवेट
Dark Mode फीचर को एक्टिवेट करने के बाद बैटरी तो बचती ही है साथ ही ये आंखों के लिए भी फायदेमंद साबित होता है, क्योंकि अगर पीसी की ब्राइटनेस ज्यादा होगी तो इससे आंखों को नुकसान पहुंच सकता है.
![Google ने रोलआउट किया Dark Mode फीचर, ऐसे करें अपने सिस्टम में एक्टिवेट Google has rolled out Dark Mode feature, how to activate it in your system Google ने रोलआउट किया Dark Mode फीचर, ऐसे करें अपने सिस्टम में एक्टिवेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/2c01cfa48eb60cf695bbc8009e9ddfb3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टेक जाएंट Google अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट्स लेकर आती है. इन नए फीचर्स का मकसद यूजर्स का एक्सपीरिएंस और भी बेहतर बनाना होता है. वहीं अब इसको और आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने अपने सर्च प्लेटफॉर्म Google Search पर डार्क मोड थीम फीचर को रोलआउट कर दिया है. अभी वेब पर डेस्कटॉप के लिए इसे लाया गया है, वहीं कुछ दिनों बाद ये सभी के लिए अवेलेबल होगा. इस खास फीचर को अगर आप भी अपने पीसी पर एक्टिवेट करना चाहते हैं तो हम आपको इसका पूरा प्रोसेस बता रहे हैं, आइए जानते हैं.
मिलेंगे तीन ऑप्शन
Google के मुताबिक डार्क मोड थीम को गूगल होमपेज, सर्च रिजल्ट पेज और सर्च सेटिंग्स पर एक्टिवेट किया जा सकता है. यहां फीचर को इनेबल करने के बाद सिस्टम में गूगल की थीम ब्लैक नजर आने लगेगी. डार्क मोड थीम में यूजर्स को लाइट, डार्क कलर ऑप्शंस मिलेंगे. वहीं तीसरे ऑप्शन के लिए पीसी या फिर लैपटॉप डिफॉल्ट सेटिंग्स को एडजस्ट करने में किया जाता है.
अपने सिस्टम में ऐसे एक्टिवेट करें डार्क मोड थीम फीचर
- इसके लिए सबसे पहले किसी भी ब्राउजर में Google Search को ओपन करें.
- अब ऊपर की तरफ राइट साइड में सेटिंग्स के ऑप्शन पर टैप करें.
- फिर Search सेटिंग्स ऑप्शन में जाकर Appearance के ऑप्शन पर जाएं.
- इतना करने के बाद अपने मन पसंद कलर ऑप्शन को सलेक्ट करके लास्ट में Save के ऑप्शन को सलेक्ट करें.
ये भी पढ़ें
Tips: Twitter से डाउनलोड नहीं करनी आती वीडियो तो आज जान लें इसका पूरा प्रोसेस
WhatsApp में मैसेज को टाइप करने की नहीं पड़ेगी जरूरत, आसानी से दूसरी भाषा में होगा ट्रांसलेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)