Google I/O 2024 इवेंट शुरू हो चुका है. इस इवेंट के जरिए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने जेमिनी के लेटेस्ट वर्ज़न Gemini 1.5 Pro को अब दुनिया भर के सभी डेवलपर्स के लिए उपलब्ध करा दिया है. इसका इस्तेमाल कई भाषाओं में किया जा सकता है. आइए हम आपको Gemini 1.5 Pro के लेटेस्ट अपडेट्स के बारे में बताते हैं.


Gemini 1.5 Pro सभी डेवलपर्स के लिए हुआ लागू


आपको बता दें कि पहले Gemini 1.5 Pro को सिर्फ डेवलपर्स कम्यूनिटी तक ही सीमित रखा गया था, लेकिन अब खुशखबरी आ रही है कि इसे दुनिया भर के सभी डेवलपर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. इसका मतलब है कि अब पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा डेवलपर्स गूगल के एआई मॉडल के जरिए ऐप्स और सर्विसेज़ का इस्तेमाल कर सकेंगे. गूगल का कहना है कि इससे ना सिर्फ इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि यूज़र्स को भी ज्यादा बेहतर ऐप इंटेलीजेंट ऐप्स का एक्सपीरियंस मिलेगा.


कई भारतीय भाषाओं का मिला सपोर्ट


Gemini 1.5 Pro की एक खास बात यह है कि इसमें अब पहले से कहीं ज्यादा भाषाओं का समर्थन शामिल कर दिया गया है. गूगल I/O 2024 में बताया गया कि ये मॉडल अब 35 से ज़्यादा भाषाओं को समझ सकता है और उनमें प्रतिक्रिया भी दे सकता है. यह हिंदी, तमिल, तेलुगू समेत भारत की कई भाषाओं का समर्थन करता है, जिससे भारतीय डेवलपर्स को काफी मदद मिलेगी.


बहुत सारे एडवांस फीचर्स से लैस


Gemini 1.5 Pro में कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं. यह सिर्फ टेक्स्ट जेनरेशन की सुविधा ही नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ करने में सक्षम है. 14 मई को हुए गूगल के इवेंट में दिखाए गए एक वीडियो में दिखाया गया कि जेमिनी 1.5 प्रो भविष्य में कितना कुछ बदल सकता है. वीडियो में दिखाया गया कि किस तरह से जेमिनी 1.5 प्रो किसी इमेज या वीडियो को देखकर उसका विश्लेषण करने में सक्षम है और उससे जुड़ी तमाम जानकारियां चुटकी में बता सकता है. 


यह भी पढ़ें: Google I/O 2024 में लॉन्च हुआ Gemini 1.5 Flash: तेज रफ्तार वाला नया और हल्का-फुल्का AI मॉडल