Google I/O 2024: गूगल बढ़ाएगा Gemini AI की ताकत, यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए किया ये काम
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया कि Gemini AI को गूगल के वर्क स्पेस में लाया जा रहा है. इसके साथ ही सर्च इंजन की क्षमता बढ़ाने के लिए Gemini AI का भी भरपूर इस्तेमाल किया जाएगा.
![Google I/O 2024: गूगल बढ़ाएगा Gemini AI की ताकत, यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए किया ये काम Google I/O 2024 updates google brings gemini ai to workplace all you need to know Google I/O 2024: गूगल बढ़ाएगा Gemini AI की ताकत, यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए किया ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/ebcd544c8cde6dec502d776396daaf5d1715709278258208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gemini AI: सर्च इंजन और टेक दिग्गज कंपनी गूगल की तरफ से आज मेगा इवेंट Google I/O 2024 का आयोजन किया जा रहा है. गूगल ने इस इवेंट के जरिए कई बड़ी जानकारियां दी हैं. कंपनी ने इस इवेंट के जरिए अपने लॉर्ज लैंग्वेज मॉडल यानी Gemini AI के बारे में जानकारी दी है.
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया कि Gemini AI को गूगल के वर्क स्पेस में लाया जा रहा है. इसके साथ ही सर्च इंजन की क्षमता बढ़ाने के लिए Gemini AI का भी भरपूर इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी के मुताबिक, जेमिनी एआई को जीमेल और गूगल मीट जैसे अपने वर्कस्पेस में लाने से यूजर्स को काफी सहूलियत मिलेगी और उनका समय भी बचेगा. Gemini ने गूगल मीट को भी स्मार्ट बनाया है. यदि आप गूगल मीट पर घंटों मीटिंग करते हैं तो आप बाद में Gemini से उस मीटिंग की हाइलाइट पूछ सकते हैं.
Google Gemini की पावर Google Search में भी शामिल हो गई है. 'AI Overviews' आपको AI सर्च पेज पर समरी के तौर पर दिखाता है. इसका उद्देश्य यूजर्स के सवालों का जवाब देना है. ये आपको कई वेबसाइट्स को खंगालने से बचाता है. इस फीचर को इसी हफ्ते मेरिका में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.
Gemini 1.5 Pro भी उपलब्ध
बता दें कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने जेमिनी के लेटेस्ट वर्ज़न Gemini 1.5 Pro को अब दुनिया भर के सभी डेवलपर्स के लिए उपलब्ध करा दिया है. जेमिनी 1.5 प्रो अब सभी डेवलपर्स और उपभोक्ताओं के लिए 10 लाख टोकन के साथ उपलब्ध है. ये 35 भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है. जेमिनी 1.5 प्रो अब वर्कस्पेस लैब्स पर उपलब्ध है.
We’re expanding an improved version of Gemini 1.5 Pro with 1 million tokens to all developers globally. #GoogleIO pic.twitter.com/gf9iGHbzLQ
— Google (@Google) May 14, 2024
ये भी पढ़ें-
Google I/0 2024: गूगल फोटो में आया Ask Photo फीचर, जानें कैसे Gemini की मदद से करेगा काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)