Google AI Tool MusicLM: टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ओपन एआई के चैटबॉट 'चैट जीपीटी' ने सनसनी मचाई हुई है. इस AI टूल के बाद दुनिया भर में कई अन्य AI टूल जैसे DALL.E, GitHub Co-pilot आदि ने भी खूब पापुलैरिटी हासिल की और ये भी चर्चा का विषय रहे. हाल ही में एक खबर सामने आई थी कि एक मार्केटिंग कंपनी ने दो ऐसे AI इंटर्न्स काम के लिए रखे हैं जो कंपनी के काम को बेहतर तरीके से कर सकें. कंपनी ने ये भी कहा कि अगर ये AI टूल अच्छे से काम करते हैं तो इनकी जॉब फिक्स हो सकती है. एक तरफ जहां AI टूल्स के आने के बाद लोगों के मन में ये डर है कि ये उनकी नौकरी को खत्म या बच्चों के भविष्य के लिहाज से अच्छे नहीं है तो दूसरी तरफ कई लोगों का मानना है कि AI टूल आने वाले समय के हिसाब से हम सबकी जरूरत हैं जिससे प्रोडक्टिविटी को बेहतर किया जा सकता है. 


इस बीच गूगल ने अपना एक नया AI टूल 'म्यूजिक एलएम' नाम से लांच किया है जिसने चर्चाओं का बाजार और गर्म कर दिया है. इस AI टूल की खासियत ये है कि ये शब्दों को संगीत में बदल सकता है. यानि किसी भी पैराग्राफ को एक मधुर संगीत में कन्वर्ट कर सकता है. फिलहाल ये आम लोगों के लिए लाइव नहीं किया गया है लेकिन गूगल ने जरूर ऐसा AI टूल बना लिया है. ये AI टूल 5 मिनट तक का संगीत बना सकता है. जिस हिसाब से पैराग्राफ में डिस्क्रिप्शन दिया होगा उस हिसाब से ये संगीत को बनाएगा, यानी पैराग्राफ जितना क्लियर इंस्ट्रक्शन देगा उतना अच्छा म्यूजिक होगा. गूगल ने इस नए मॉडल के कुछ सैंपल भी पेश किए हैं जिन्हें MusicCaps का नाम दिया गया है.


गूगल के नाक में chatGPT ने किया दम 


 ओपन एआई के चैटबॉट 'चैट जीपीटी' ने गूगल के नाक में दम किया हुआ है. इस चैटबॉट से कंपनी इतनी घबराई हुई है कि उसने कई एआई प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है. वही, गूगल को टक्कर देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट भी एआई पर काम कर रहा है जिससे गूगल का दबदबा टेक के क्षेत्र में कम किया जा सके. गूगल भी अपने आपको रेस में बनाएं रखने के लिए कई AI टूल पर काम कर रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, Google I/O 2023 में 21 नए AI प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगा जो इस साल मार्च में होना है.


यह भी पढ़ें:


जियो या एयरटेल.. किसका 296 रुपये वाला प्लान है फायदे का सौदा?