Google I/O 2023: टेक जॉइंट गूगल का एनुअल डेवलपर्स इवेंट 10 मई को कैलिफोर्नियां में आयोजित होना है. इस इवेंट में कंपनी कई सारे गेजेट्स और नई टेक्नोलॉजी को लोगों के बीच रखेगी. इस इवेंट को गूगल साल 2008 हर साल आयोजित करते आ रहा है. कंपनी के एनुअल डेवेलपर्स इवेंट को आप घर बैठे गूगल के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख सकते हैं. जानिए इस इवेंट में क्या-कुछ लॉन्च होगा.
ये सब हो सकता है लॉन्च
टिपस्टर अभिषेक यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए गूगल के एनुअल डेवलपर्स इवेंट में क्या कुछ लॉन्च हो सकता है इसकी जानकारी शेयर की है. टिपस्टर के मुताबिक, इस इवेंट में Pixel Tablet, Pixel 7A, Android 14, Pixel Fold, Pixel Buds A, Pixel Watch 2 और Pixel 8 series का टीजर कंपनी दिखा सकती है. इसके अलावा गूगल अपने AI टूल Bard पर भी कुछ अपडेट लोगों के साथ शेयर कर सकती है.
भारत में 11 मई को लॉन्च होगा ये फोन
गूगल ग्लोबली पिक्सल 7a को लॉन्च करने के बाद 11 मई को इसे भारत में लॉन्च करेगा. इस फोन के अलावा भी कुछ प्रोडक्ट्स कंपनी इस दिन लॉन्च कर सकती है. गूगल पिक्सल 7a में लोगों को 6.1 इंच की एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. स्मार्टफोन को ग्राहक चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. मोबाइल फोन 4400 एमएएच की बैटरी और गूगल टेन्सर G2 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा.
कल लॉन्च होगा POCO F5
कल पोको भारत में Poco F5 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा. ये स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में लॉन्च होगा जिसे आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे. Poco F5 में आपको 6.67-इंच की FHD + AMOLED डिस्प्ले, 5,160mAh की बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen2 SoC का सपोर्ट मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Right To Repair : अब कहीं और ठीक करवा लिया खराब स्मार्टफोन और लैपटॉप, तो खत्म नहीं होगी वारंटी