Google I/O 2023 Highlights: लॉन्च हुए गूगल के ये प्रोडक्ट्स, जानिए सभी के फीचर्स और कीमत
Google I/O 2023 Highlights : गूगल का साल का सबसे बड़ा इवेंट 10 मई को हुआ. यह इवेंट गूगल 2008 से हर साल आयोजित कर रहा है.
गूगल डेवलपर्स इवेंट में AI टूल Bard और पिक्सल स्मार्टफोन छाया रहा. करीब 2 घंटे से भी ज्यादा देर तक चले इस इवेंट को कंपनी के सीईओ सुन्दर पिचाई ने अपने आखिरी शब्दों से समाप्त किया. हमारी वेबसाइट पर लॉन्च हुए तमाम प्रोडक्ट्स के बारे में पढ़ सकते हैं.
Google Pixel Fold: लॉन्च हुआ गूगल का पहला फोल्डेबल फोन, स्पेक्स और कीमत जानिए
Google Pixel टैब हुआ लॉन्च, मिलेगी 10.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 8MP का कैमरा
Google Pixel 7A: ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन, भारत में कल देगा दस्तक, इतनी है कीमत
इसकी कीमत 1799 डॉलर यानि 1,47,405 रुपये है. स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी अभी सामने नहीं है.
7.6-इंच इमर्सिव डिस्प्ले
5.8 इंच की फ्रंट डिस्प्ले
180 डिग्री स्मूदली ओपन और फोल्ड हो सकता है
कंपनी ने पिक्सल फोल्ड को सबसे पतला फोल्डेबल फोन होने का दावा किया है. पिक्सल फोन में 7.6 इंच की डिस्प्ले मिली है.
फोडबले फोन में दोनों डिस्प्ले एक साथ करेंगी काम, कम्युनिकेशन में होगी आसानी
बलेट की कीमत 499 डॉलर यानि 40,878 रुपये है जो आज से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है.
अमेरिका में Pixel 7a आज से $499 (लगभग 40,877 रुपये) में उपलब्ध.
Google Pixel 7a को मिल G2 प्रोसेसर का सपोर्ट
पिक्सल डिवाइसेस में आपको टेन्सर, एंड्रॉयड और AI का सपोर्ट मिलेगा.
एंड्रॉइड 14 में अब आप लॉकस्क्रीन को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर पाएंगे.
अब आप गूगल मैसेज में मैजिक कम्पोस फीचर के जरिए मैसेज को और बेहतर और क्रिएटिव बना पाएंगे.
गूगल के Find My Device में अब आप स्मार्टवॉच, हेडफोन, इयरबड्स आदि कई डिवाइस कनेक्ट कर सकते है. इससे फायदा ये होगा कि आप इन्हें लोकेट कर पाएंगे.
अब आप आसानी से किसी असली या नकली फोटो या उससे जुड़ी डिटेल जानकारी हासिल कर पाएंगे. इसके लिए आपको फोटो के ऊपर आ रहे तीन डॉट पर क्लीक कर 'know about photo' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इवेंट को शुरू हुए एक घंटे से ज्यादा हो गए हैं, कंपनी अब तक AI के बारे में ही बता रही है. फिलहाल कंपनी सॉफ्टेवयर के बारे में बात कर रही है.
इवेंट शुरू हुए एक घंटे से ज़्यादा हो चूका है, लेकिन अभी तक Android 14, Pixel Fold और Pixel 7a की चर्चा नहीं हुई है.
इवेंट शुरू हुए एक घंटे से ज़्यादा हो चूका है, लेकिन अभी तक Android 14, Pixel Fold और Pixel 7a का कुछ अतापता नहीं है.
AI टूल की मदद से आप स्मार्ट तरीके से पढ़ाई कर पाएंगे और लंबे नोट्स में से की-पॉइंट्स को जल्दी कवर अप कर सकते हैं.
Imagen- इसकी मदद से इमेज को डेवलप और एडिट कर पाएंगे
Codey- इसकी मदद से कोडिंग कर पाएंगे
Chirp- स्पीच टू टेक्स्ट की मदद से बेहतर होगा कम्युनिकेशन
इवेंट की शुरुआत गूगल ने AI के साथ ही की है. इवेंट शुरू हुए एक घंटा हो चूका है. अभी तक AI पर ही बातचीत हो रही है. इससे पता चलता है कि गूगल जमकर AI पर काम कर रहा है.
इवेंट में Google के एग्जीक्यूटिव Thomas Kurian ने कहा, "आपका डेटा आपका डेटा है और किसी और का नहीं"
अब VertexAI की मदद से आप अपने बिजनेस आदि के लिए वेबसाइट आसानी से डेवलप कर सकते हैं. VertexAI का इस्तेमाल चैट, टेक्स्ट और इमेज के लिए कर पाएंगे.
Google सर्च के लिए generative AI ला रहा है.
अब आप गूगल स्लाइड में भी AI की मदद से क्रिएटिव इमेज एड कर पाएंगे. आप स्टाइल भी चेंज कर सकते हैं. यानि फोटो को किस तरह प्रिपेयर करना है ये भी आप चेंज कर सकते हैं.
अब आप गूगल शीट में prompt डालकर अपने लिए शीट तैयार कर सकते हैं. जैसे अगर आपको एक ऐसी शीट चाहिए, जिसमें आपके कर्मचारियों का सारा ब्यौरा हो तो इसके लिए आप शीट के सर्च बॉक्स में prompt दे सकते हैं.
गूगल बार्ड को कंपनी ने 180 देशों के लिए जारी कर दिया है और लोग अब जेपनीस और कोरियन में भी इससे सवाल-जवाब कर सकते हैं. जल्द बार्ड में 14 दूसरी भाषाएं भी फीड की जाएंगी.
गूगल ने बार्ड को लोगों के लिए सिक्योर, प्राइवेट और कंट्रोल मे रहने वाला बनाया. गूगल ने बार्ड की कोडिंग का उदाहरण भी दिया.
गूगल बार्ड पर अब आप विजुअल्स के जरिए भी सवाल-जवाब कर सकते हैं. साथ ही इसमें गूगल लेंस टेक्नोलॉजी को भी कंपनी अटैच करेगी, जिसकी मदद से ये फोटो को पहचान कर आपके लिए कैप्शन तैयार कर सकता है.
मैथ्स, रीजनिंग समेत गूगल का AI टूल bard अब 20 से ज्यादा प्रोगरामिंग लैंग्वेज जानता है और सॉफ्टवयेर इंजीनियर्स की कई तरह से मदद कर सकता है. Bard से यूजर्स अब रिजल्ट को जीमेल या डॉक्स फाइल में एक्सट्रेक्ट कर पाएंगे.
गूगल का लार्ज लैंग्वेज मॉडल आने वाले समय में कई क्षेत्रों में मदद करेगा, जिसमें मेडिकल, कॉर्पोरेट आदि शामिल है.
गूगल फोटोज में आपको मैजिक Eraser मिलेगा, जिसे जल्द लॉन्च किया जाएगा.
गूगल मैप्स, गूगल फोटोस और जीमेल में इस साल कुछ शानदार अपडेट देखने को मिलेंगे, जिसमें बर्ड्स आई व्यू, मैजिक एडिटर और हेल्प मी राइट शामिल है.
इस फीचर के बारे में इवेंट में सुंदर पिचाई ने बताया है. आप इस फीचर का इस्तेमाल जीमेल में कर सकेंगे. इस फीचर के जरिए AI आपका मेल लिखेगा. पिचाई ने उदाहरण देते हुए बताया कि अगर आपकी फ्लाइट कैंसिल हो गई है तो आप गूगल राइट से फुल रिफंड का मेल लिखवा सकते हैं.
इस साल का गूगल का सबसे बड़ा इवेंट शुरू हो चुका है. हम यहां लगातार आपको इवेंट से जुड़ी अपडेट दे रहे हैं. इवेंट की शुरुआत सुंदर पिचाई के साथ हुई है.
यह भी पढ़ें - Google I/O 2023 : ये 3 बातें हैं शो की जान
गूगल पिक्सल टैब को कंपनी ने दो स्टोरेज में लॉन्च कर सकती है जिसमें 8/256 वेरिएंट और 12/512GB वेरिएंट शामिल हैं. उम्मीद है कि इस टैब को ग्राहक वाइट, सिल्वर और ब्लैक कलर में खरीद पाएंगे.
यह भी पढ़ें - Google Pixel Tab में मिलेंगे ये स्पेक्स
गूगल पिक्सल टैब में 10.95 इंच की LCD डिस्प्ले मिल सकती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. टेबलेट में 8MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. ये टैब गूगल टेन्सर G2 चिसपेट के साथ आ सकता है. इसमें WiFi 6, BT 5.2 और USB 3.2 Gen 1 का सपोर्ट मिल सकता है. टेबलेट एंड्राइड 13 पर काम करेगा.
यह भी पढ़ें - Google Pixel Tab में मिलेंगे ये स्पेक्स
Android 14 बीटा यूजर्स के लिए पहले से उपलब्ध है. Google, Google I/O 2023 में दुनिया के लोकप्रिय OS, Android के लेटेस्ट संस्करण के बारे में अधिक जानकारी शेयर कर सकता है. इसे जुलाई-अगस्त में सभी के लिए रिलीज किए जाने की उम्मीद है.
गूगल ने काउंटडाउन शुरू कर दिया है. आप टेक दिग्गज के यूट्यूब चैनल पर यह काउंटडाउन देख सकते हैं. काउंटडाउन में कंपनी बताना चाह रही है कि इवेंट कितने समय बाद शुरू होने वाला है.
Google ने इस साल की शुरुआत में अपने AI चैटबॉट का अनावरण किया था. आज गूगल के जनरेटिव AI विकास के आसपास कुछ प्रमुख अनाउंसमेंट करने की उम्मीद है.
स्मार्टफोन में 64MP का मेन कैमरा और 13MP का दूसरा कैमरा मिल सकता है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10.8MP का कैमरा दिया जा सकता है.
गूगल पिक्सल 7a में 6.1 इंच की FHD प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है, जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली होगी. ये स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एंड्रॉइड 13 और 5 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है. स्मार्टफोन में 4300 mAh की बैटरी मिल सकती है.
MySmartPrice की एक रिपोर्ट के अनुसार, हैंडसेट के 128GB वैरिएंट की कीमत SGD 749 हो सकती है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 46,000 रुपये के बराबर है.
पिक्सल सीरीज को और एक्सपैंड करते हुए आज गूगल अपने I/O 2023 इवेंट में पिक्सल 7a स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है. ये मोबाइल फोन भारत में कल लॉन्च होगा. इसमें गूगल टेन्सर G2 चिपसेट और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है.
कंपनी आज गूगल पिक्सल टैब को भी ग्लोबली लॉन्च करेगी. ये टैब 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है, जिसमें आपको 10.95 इंच की बड़ी एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिल सकती है. फ्रंट और बैक में 8MP का कैमरा मिल सकता है.
Google I/O 2023 प्री-शो 10 a.m. PT पर कैलिफोर्नियां में शुरू हो जाएगा. भारतीय समय के अनुसार, शो भारत में 10:30 IST पर शुरू होगा. आप इस लिंक पर क्लिक कर लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं.
लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, गूगल अपने पहले फोल्डेबल फोन को तीन कलर में पेश कर सकता है, जिसमें चारकोल ब्लैक, ब्लू और वाइट शामिल है.
आज रात गूगल अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, पिक्सेल फोल्ड पेश कर सकता है. अभी पिक्सेल फोल्ड के फीचर्स सामने नहीं आए हैं. लेकिन, कंपनी का ट्वीट फोल्डेबल स्मार्टफोन की पेशकश की तरफ इशारा कर रहा है. इस स्मार्टफोन के 7.6 इंच की प्राइमरी स्क्रीन और 5.8 इंच की कवर स्क्रीन के साथ आने की उम्मीद है.
पिक्सल 7a के अलावा आज कंपनी Buds A सीरीज को भी लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत भी लीक हो चुकी है. टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार, Buds A सीरीज की कीमत भारत में 3,999 रुपये रहेगी.
गगल के नए Pixel 7a स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा लॉन्च से पहले हो चुका है. फेमस टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार, Google Pixel 7a स्मार्टफोन को आप अर्ली बर्ड ऑफर के तहत 39,999 रुपये में खरीद सकेंगे. फोन को HDFC बैंक कार्ड से खरीदने पर 4 हजार रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा.
आज रात होने वाले Google I/O 2023 में गूगल कई सारे गेजेट्स और नई टेक्नोलॉजी को लोगों के बीच रखेगा. जानकारी के लिए बता दें कि यह इवेंट गूगल साल 2008 हर साल आयोजित कर रहा है. इस इवेंट के नाम में इस्तेमाल हुए I/O का मतलब "Input और Output" से है.
बैकग्राउंड
Google I/O 2023 : आज रात (10 मई 2023) गूगल का एनुअल डेवलपर्स इवेंट Google I/O 2023 आयोजित होने वाला है. इस साल का Google I/O बहुत खास है, क्योंकि कंपनी अपने पहले पिक्सेल टैबलेट के साथ अपना पहला फोल्डिंग स्मार्टफोन शोकेस कर सकती है. आज होने वाले इवेंट में आप Pixel 7a का आधिकारिक लॉन्च भी देखेंगे. यह इवेंट कैलिफोर्नियां में होने वाला है, लेकिन आप इस इवेंट को लाइव भी देख सकते हैं. गूगल अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से इवेंट को लाइव स्ट्रीम करने वाला है. इसके साथ ही, हम भी इवेंट से जुड़ी हर जानकारी आप तक पहुंचाते रहेंगे. इवेंट से जुड़ी हर जरूरी जानकारी जानने के लिए पढ़िए एबीपी लाइव को...
Google I/O 2023 में ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं लॉन्च
एंड्रॉइड 14
उम्मीद है कि Google आज अपने एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन लॉन्च करेगा. कंपनी Android 14 का डेवलपर प्रीव्यू पहले ही रोल आउट कर चुकी है, जबकि आधिकारिक रोलआउट इस साल के अंत में अक्टूबर तक शुरू हो सकता है.
गूगल पिक्सेल फोल्ड
Google अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन, पिक्सेल फोल्ड को I/O 2023 इवेंट में डेब्यू कर सकती है. हालांकि, पिक्सेल फोल्ड के कोई फीचर्स अभी सामने नहीं आए हैं. इस स्मार्टफोन के 7.6 इंच की प्राइमरी स्क्रीन और 5.8 इंच की कवर स्क्रीन के साथ आने की उम्मीद है.
पिक्सल 7a
Pixel 7a को लेटेस्ट Google Tensor G2 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है. स्मार्टफोन के 64MP प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ आने की उम्मीद है. यह 90Hz रिफ्रेश रेट और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आ सकता है.
AI लॉन्च
गूगल आज अपने इवेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी बात कर सकता है. बता दें कि सर्च दिग्गज को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पेस में माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI के AI से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है. CNBC के अनुसार, Google I/O 2023 इवेंट में अपने लेटेस्ट और सबसे एडवांस लार्ज लैंग्वेज मॉडल Palm2 को लॉन्च कर सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -