Google के साल के सबसे बड़े इवेंट की तारीख सामने आ गई है. टेक दिग्गज ने अपने मेगा इवेंट I/O 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. हर साल होने वाला यह इवेंट इस बार 20-21 मई को आयोजित होगा. कैलिफॉर्निया में होने वाले इस इवेंट की शुरुआत कंपनी के CEO सुंदर पिचई के भाषण के साथ होगी. इस इवेंट में Android 16 OS, Google Pixel 9a और Gemini को लेकर कई बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद है. 


पिछले साल हुए थे कई ऐलान


गूगल का I/O इवेंट सिर्फ एक डेवलपर कॉन्फ्रेंस नहीं है. कंपनी इसमें एंड्रॉयड वर्जन के साथ हार्डवेयर डिवाइस का भी ऐलान करते हुए आई है. पिछले साल इस इवेंट में 100 से अधिक ऐलान हुए थे. इनमें Gemini 1.5 मॉडल्स, इमेजिन 3 इमेज जनरेशन मॉडल, प्रोजेक्ट एस्ट्रा AI असिस्टेंट आदि शामिल थे. इस बार भी लग रहा है कि कंपनी का फोकस AI पर रहने वाला है. टीजर से ऐसे संकेत मिले हैं कि कंपनी Gemma AI मॉडल्स, गूगल AI स्टूडियो और NotebookLM को अपडेट कर सकती है.


इवेंट कब और कहां देखें?


इस इवेंट का आयोजन 20 मई की रात 11:30 बजे (भारतीय समयानुसार) होगा. इसे Google I/O की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ कंपनी के दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी लाइव देखा जा सकेगा. इवेंट में पिचई कंपनी के अपकमिंग प्रोडक्ट्स की जानकारी दुनियाभर के सॉफ्टवेयर और डेवलपर्स के साथ करेंगे. इस इवेंट से कई अन्य भी उम्मीदें हैं.


Android 16


माना जा रहा है कि गूगल इस इवेंट में Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश करेगी. यह पुराने OS के मुकाबले कई बड़ी अपग्रेड के साथ आएगा. इसमें Apple की लाइव एक्टिविटीज से प्रेरित लाइव अपडेट्स का फीचर मिल सकता है. अभी यह बीटा फेज में है और अगले महीने इसकी स्टेबल रिलीज आ सकती है.


Google Pixel 9a


इस इवेंट में पिक्सल सीरीज के किफायती Google Pixel 9a मॉडल का भी ऐलान हो सकता है. इसमें 6.28 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 2,700 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा. इसमें 48MP का प्राइमरी और 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जा सकता है. Pixel 9a की कीमत लगभग 42,000 रुपये से शुरू हो सकती है.


ये भी पढ़ें-


अब LinkedIn अकाउंट किराए पर लेने के नाम पर Scam! बेंगलुरु में सामने आया मामला, महिला को मिला ऑफर