नई दिल्ली: गूगल ने अप्रैल में यूजर्स को गूगल पे से गोल्ड खरीदने और बेचने का फीचर दिया था. XDA डेवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पे एप जल्द ही गोल्ड गिफ्ट फीचर भी अपडेट कर सकता है. ये अपडेट सिर्फ गूगल पे के v48.0.001_RC03 वर्जन को ही सपोर्ट करेगा. इस फीचर को अभी टेस्ट किया जा रहा है.
XDA डेवलपर्स का कहना है कि ये अभी कहा नहीं जा सकता है कि ये फीचर यूजर्स को अगले अपडेट में मिलेगा या नहीं. गूगल अभी इस फीचर का टेस्ट कर रहा है. टेस्ट में सफल होने के बाद ही इस फीचर को यूजर्स को दिया जाएगा. वहीं गूगल ने इस विषय में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है. XDA डेवलपर्स के मुताबिक अगर इस फीचर का टेस्ट सफल हो जाता है तो यूजर्स को गोल्ड ट्रांजेक्शन करने पर गोल्ड गिफ्ट वाउचर मिल सकते हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में गूगल ने इंटरनेशनल मेटल एंड माइनिंग सर्विस प्रोवाइडर MMTC-PAMP के साथ पार्टनरशिप की थी. जानकारी के मुताबिक सिर्फ गूगल पे यूजर्स ही 99.99 प्रतिशत 24 कैरेट गोल्ड खरीद और बेच सकते हैं. गूगल कंपनी का कहना है कि सोने को सिक्योर वॉल्ट्स में रखा जाता है. जिसकी निगरानी MMTC-PAMP करती है. साथ ही गूगल पे में सोने की कीमत हर एक मिनट में अपडेट होती है.
क्या है MMTC-PAMP
यह कंपनी सरकारी MMTC और स्विट्जरलैंड की PAMP SA का ज्वाइंट वेंचर है. गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम के मुताबिक कोई भी व्यक्ति 30 ग्राम गोल्ड एक साल के लिए गोल्ड सेविंग अकाउंट में रख सकता है. ये कंपनी 150 टन गोल्ड को रिफाइन कर सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पे एप की स्ट्रिंग में कोड के माध्यम से हिंट दिए गए हैं. रिपोर्ट में इन कोड्स का ज्रिक भी किया गया है.
ये भी पढ़ें-
सैमसंग इंडिया अपने यूजर्स को देगी एंड्रॉएड 10 का अपडेट, ये मॉडल्स रहेंगे लिस्ट से बाहर