Google Meet Viewer Mode: आप सभी ने गूगल मीट के जरिए कोरोना काल के दौरान कोई न कोई मीटिंग जरूर अटेंड की होगी. Meet गूगल की वीडियो कॉलिंग कम्युनिकेशन सर्विस है जिसके जरिए लोग एक दूसरे से बातचीत और अपनी स्क्रीन आदि शेयर कर पाते हैं. इस बीच कंपनी ऐप में एक नया फीचर लाने जा रही है जो बड़ी मीटिंग्स के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है. इस सेटिंग को ऑन करने से मीटिंग्स के दौरान कोई भी परेशानी नहीं होगी.


ये है अपडेट


दरअसल, गूगल, Meet में Viewer Mode नाम से एक फीचर लाने जा रहा है जो होस्ट को मीटिंग सेट करते वक़्त ये ऑप्शन देता है कि मीटिंग में शामिल होने वाले लोग केवल उसे सुन और देख पाएं. इस मोड को ऑन करने के बाद किसी भी तरह की डिस्टर्बेंस मीटिंग में नहीं आएगी क्योकि कोई भी पार्टिसिपेंट Mic या वीडियो कॉल के ऑप्शन को ओपन नहीं कर पाएगा. इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको कैलेंडर मीटिंग के ऑप्शन में जाना होगा और मीटिंग सेटिंग्स में जाकर 'everyone is a viewer' के ऑप्शन को चुनना होगा. 


फिलहाल ये फीचर सभी के लिए उपलब्ध नहीं है. कंपनी धीरे-धीरे इस फीचर को सभी के लिए रोलऑउट कर रही है.




होस्ट के पास होगा ये ऑप्शन


मीटिंग के होस्ट के पास ये ऑप्शन भी होगा कि वह किसी भी व्यूअर को मीटिंग के दौरान कंट्रीब्यूटर के रूप में सेट कर सकता है. इसके बाद कंट्रीब्यूटर वीडियो या वॉइस से अपनी बात रख सकता है. ध्यान दें, व्यूअर गूगल मीट के किसी भी फीचर को मीटिंग के दौरान यूज नहीं कर पाएंगे जैसे कि इमोजी रिएक्शन या चैट, केवल पोल क्वेश्चन और Q&A में व्यूअर अपना रिएक्शन दे सकते हैं.




इससे पहले अप्रैल में गूगल ने Meet के लिए 1080p क्वॉलिटी में वीडियो कॉल का ऑप्शन शुरू किया था. इससे लोगों का वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस ऐप पर बेहतर हुआ है. इसके अलावा कम्पनी ने वर्कप्लेस एडमिन्स को वर्चुअल मीटिंग के लिए विशेष पृष्ठभूमि प्रदान करने की अनुमति दी है. यानि मीटिंग्स के दौरान स्पेशल बैकग्राउंड एडमिन्स लगा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: iPhone यूजर्स अब Hey Siri नहीं बल्कि ऐसे करेंगे वॉइस असिस्टेंट से बातचीत, कहना होगा ये वर्ड