नई दिल्ली: गूगल अपने यूजर्स के लिए हमेशा कोई ना कोई फीचर या ऑफर लेकर आता रहता है, गूगल ने इस बार अपने ऐप गूगल पे के जरिए यूजर्स को 1,000 रुपए तक जीतने का मौका दिया है. यह रिवॉर्ड फीचर गूगल पे ऐप के प्रमोशन सेक्शन में On-Air के नाम से लिस्टेड है. इस नए फीचर को ऑडियो रिवॉर्ड नाम दिया गया है. अब सवाल उठता है कि ये रिवॉर्ड जीता कैसे जाए,  तो आइए बताते हैं आपको इसका आसान तरीका...


इनाम जीतने के लिए यूजर्स को टीवी या यूट्यूब पर आने वाले गूगल पे के ऐड्स को गूगल पे ऐप को सुनाना है इसके बाद यूजर्स स्क्रैच कार्ड जीत सकते हैं. गूगल सपोर्ट पेज के मुताबिक ये ऑफर लाइव हो चुका है और ये 2 दिसंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक चलेगा.




  • सबसे पहले कन्फर्म कर लें कि आपके गूगल पे ऐप के होम स्क्रीन पर यह फीचर उपलब्ध है या नहीं. ना हो तो सबसे पहले प्रमोशन सेक्शन में जाएं. वहां आपको On-Air नाम का ऑप्शन मिलेगा.

  • इसके बाद टीवी या यूट्यूब पर गूगल पे ऐड के आने का इंतजार करें.

  • जैसे ही टीवी या यूट्यूब पर ऐड्स आएं और माइक्रोफोन एक्सेस मांगे जाएं तो परमिशन दें और अपने स्मार्टफोन को ऑडियो सोर्स के करीब ले जाकर वॉल्यूम बढ़ा दें.

  • ऐड्स को आपको गूगल पे ऐप को 20 सेकेंड तक सुनाएं. ये सब करने से पहले इस बात को लेकर स्योर जरूर हो जाएं कि आपको फोन के माइक्रोफोन एक्टिव मोड में हों और उनका वॉल्युम लेवल फुल हो.

  • माइक्रोफोन के जरिए गूगल को ऐड्स सुनाने के बाद गूगल पे एफ के आइडेंटिफिकेशन का इंतजार करें.

  • इसके बाद स्क्रैच कार्ड आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे.

  • स्क्रैच कार्ड का इस्तेमाल आप पेमेंट करते समय कर सकते हैं.

  • ऑफर तो अच्छा है पर टीवी या यूट्यूब पर ऐड आने का इंतजार करना काफी बोरिंग हो सकता है. ऐसे में आप यूट्यूब पर किसी भी लेटेस्ट गूगल पे ऐप के ऐड को चलाकर स्क्रैच कार्ड जीत सकते हैं.


कॉल ड्रॉप की परेशानी होगी खत्म, बिना नेटवर्क के भी फोन से बात कर सकेंगे एयरटेल यूजर्स


गोल्ड सेल-पर्चेज के बाद गूगल पे ला रहा है 'गोल्ड गिफ्ट फीचर', फ्री मिलेंगे वाउचर!


Jio Fiber का नया धमाका, 199 रुपये में मिल रहा है अनलिमिटेड डेटा