Google AI Meme Generator: गूगल अब Gboard (जो कि एंड्रॉयड का डिफॉल्ट और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला कीबोर्ड है) में एक AI बेस्ड मीम जनरेटर जोड़ने की तैयारी में है. Android Authority की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट का नाम “Meme Studio” रखा गया है और इसका उद्देश्य यूज़र्स को मज़ेदार मीम्स बनाने का आसान तरीका देना है.


कैसे काम करेगा Meme Studio


जानकारी के अनुसार, इस नए फीचर के ज़रिए यूज़र्स पहले एक बेस इमेज चुन सकेंगे और फिर उसमें अपनी पसंद का टेक्स्ट जोड़ पाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें सैकड़ों इमेज ऑप्शन होंगे जिनमें से कोई एक चुनने पर एडिटिंग स्क्रीन खुलेगी. यूज़र इमेज पर टेक्स्ट को घुमा सकते हैं, स्केल बदल सकते हैं, या अतिरिक्त कैप्शन जोड़ सकते हैं. हालांकि, फिलहाल टेक्स्ट का रंग और फॉन्ट बदलने का ऑप्शन नहीं स्पॉट हुआ है लेकिन फाइनल वर्ज़न में इसे शामिल किया जा सकता है.


AI खुद बनाएगा मीम्स


इस स्टूडियो में एक खास “Generate” फीचर भी होगा, जहां यूज़र कोई topic डालेंगे और फिर AI खुद एक इमेज और कैप्शन सजेस्ट करेगा. रिपोर्ट यह भी बताती है कि इस फीचर में सेफ्टी फ़िल्टर लगे होंगे ताकि कोई भी आपत्तिजनक या अनुचित सामग्री न बनाई जा सके.


AI इमेज का बढ़ रहा क्रेज


हाल ही में ChatGPT और OpenAI की इमेज जनरेशन ने सोशल मीडिया पर काफी धूम मचाया है. जहां यूज़र्स अब न सिर्फ खुद की इमेज बना सकते हैं बल्कि उन्हें एडिट भी कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर लोग अपनी तस्वीरों को Studio Ghibli स्टाइल या एक्शन फिगर जैसे अवतारों में बदलते नजर आ रहे हैं.


इसी समय, Elon Musk का xAI Grok भी चर्चा में आया जिसे लोग ChatGPT का विकल्प मान रहे हैं. हालांकि ChatGPT ने इमेज जनरेशन को पॉपुलर बनाया लेकिन Google ने भी कुछ ही दिन पहले अपने Gemini 2.0 Flash मॉडल में ऐसे फीचर्स दिए हैं. अब Meme Studio फीचर के ज़रिए Google फिर से AI की दुनिया में अपना दबदबा जताने की तैयारी में लग रहा है.


यह भी पढ़ें:


UPI Down: एक महीने में क्यों तीसरी बार ठप पड़े गूगलपे, फोनपे, पेटीएम?