Google Jobs Big Announcement: इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं है कि दुनिया में अगले साल मंदी आएगी या नहीं, लेकिन बड़ी टेक कंपनियों में इसका डर साफ दिखाई दे रहा है. मेटा (Meta) के बाद अब गूगल (Google) ने भर्ती में कमी करने का ऐलान किया है. इस बारे में खुद CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने कर्मचारियों को चिट्ठी लिखकर जानकारी दी है. पिचाई ने कहा, "कंपनी भर्तियों की रफ्तार कम करने जा रही है, लेकिन आवश्यक सेवाओं के लिए भर्तियां जारी रहेंगी. 2022 और 2023 में कंपनी का फोकस सिर्फ इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी एनालिसिस और खास पदों पर भर्ती करने पर रहने वाला है."


2022 के पहले भाग की भर्ती का कोटा पूरा


2022 के पहले भाग में गूगल ने कर्मचारियों की भर्ती का कोटा पूरा कर लिया है. Sundar Pichai ने लिखा, "अन्य कंपनियों की तरह हम भी आर्थिक प्रभाव नहीं बच पाएंगे. इसके साथ ही, दूसरी तिमाही में ही हम कम्पनी में 10,000 कर्मचारी जोड़ चुके हैं. इस साल की भर्तियों को हमने लगभग पूरा कर लिया है. इसी वजह से बचे दिनों के लिए भर्ती प्रक्रिया को धीमा कर रहे हैं."


Sundar Pichai की इस बात से यह स्पष्ट हो जाता है कि गूगल को भी अब आर्थिक मंदी आती दिखाई दे रही है.


Google इन क्षेत्रों में करेगा Hiring


Sundar Pichai ने कहा, "2022 और 2023 में कंपनी का फोकस इंजीनियरिंग, टेक्निकल और अन्‍य जरूरी सेवाओं में ही भर्ती करने पर रहेगा. दूसरी तिमाही में हम कंपनी में 10,000 कर्मचारी जोड़ चुके हैं. तीसरी तिमाही में भी हम कर्मचारियों की भर्ती करेंगे और इसका पता हमारे कॉलेज रिक्रूइटिंग कैलेंडर से चलता है. इस साल का भर्तियों का लक्ष्‍य लगभग पूरा हो चुका है, इसलिए हम भर्ती प्रक्रिया को धीमा कर रहे हैं."


सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने यह सब जानकारी ईमेल (Email) के माध्यम से दी है. इस ईमेल से यह साफ हो जाता है कि गूगल को भी अब आने वाले दिनों में आर्थिक मंदी का भय सता रहा है. इस वजह से कंपनी ने उन डिपार्टमेंट्स के लिए ही भर्ती (Hiring) करने का फैसला किया है, जिनमें कर्मचारियों की पूरी संख्‍या के बिना काम नहीं चलेगा.


 


Free VIP सिम बांट रही ये बड़ी कंपनी, अब घर बैठे पाएं VIP मोबाइल नंबर