Google Tips: इंटरनेट पर किए गए आपके हर काम पर Google रखता है नजर, इस तरह डिलीट करें सर्च हिस्ट्री
How to Delete Search History: आप गूगल पर जो भी करते हैं, उन सबका डेटा गूगल अपने पास रिकॉर्ड करता जाता है. ऐसे में डेटा के मिसयूज का खतरा बना रहता है. आप इन तरीकों से इन्हें डिलीट कर सकते हैं.
![Google Tips: इंटरनेट पर किए गए आपके हर काम पर Google रखता है नजर, इस तरह डिलीट करें सर्च हिस्ट्री Google keep eye on your all activity which you did on internet, you can delete your search history by following these steps Google Tips: इंटरनेट पर किए गए आपके हर काम पर Google रखता है नजर, इस तरह डिलीट करें सर्च हिस्ट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/25/56071718b280c7377f521f60129e5896_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
How to Delete Search History in Google: आज के टाइम में गूगल (Google) सबसे जरूरी चीजों में से एक है. बात चाहे सर्च इंजन (Search Engine) पर कुछ ढूंढने की हो या फिर यूट्यूब (Youtube) पर कोई वीडियो देखने की, कुल मिलाकर गूगल इन सबके लिए जरूरी है. जब हम इतना कुछ गूगल पर करते हैं तो स्वभाविक है कि गूगल के पास हमारी काफी जानकारियां चली जाती हैं. वैसे तो गूगल (Google) डेटा के मिसयूज न करने की बात कहता है, लेकिन जब आपका डेटा (Data) दूसरे तक है तो क्या पता कब किसी गलत हाथ में चला जाए और मिसयूज हो जाए. इसलिए अपने स्तर पर सावधान रहना ही सबसे बेस्ट विकल्प है. यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे आप अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रख सकते हैं.
सबसे पहले लोकेशन डेटा सिक्योर करें
गूगल (Google) पर सबसे जरूरी चीज अपने लोकेशन डेटा को सिक्योर करना है. गूगल ने 2019 में लोकेशन डेटा पॉलिसी को अपडेट किया था. इसके तहत यूजर्स के पास ऑटोडिलीट कंट्रोल्स का ऑप्शन होता है. इससे आप लोकेशन डेटा को अपने आप रोलिंग बेसिस पर डिलीट कर सकते हैं. आप चाहें तो incognito mode को भी यूज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Upcoming Smartphone: 200MP कैमरा और 125W के चार्जर के साथ आ सकता है ये स्मार्टफोन, जानिए और क्या मिलेंगे फीचर्स
इस तरह करें डिलीट
गूगल से अपनी सर्च हिस्ट्री या कोई अन्य डेटा डिलीट करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.
- गूगल आपके बारे में दूसरे इंटरनेट यूजर्स को क्या दिखा रहा है, इसे देखने के लिए आपको ब्राउजर में Google Account पेज पर जाना होगा.
- अब इस पेज पर अपना Google यूजरनेम @gmail.com के साथ या इसके बिना टाइप करें.
- इसके बाद आपको मेन्यू बार दिखेगा, आपको यहां पर्सनल इन्फो पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद यहां आप अपनी फोटो, नेम, ईमेल एड्रेस, जेंडर, बर्थडे जैसी चीजों में बदलाव कर सकते हैं या डिलीट भी कर सकते हैं.
- इसके अलावा गूगल के पास आपका जो भी डेटा है, उसे ऑटोमैटिकली भी डिलीट कर सकते हैं. इसके लिए आप पहले तो गूगल अकाउंट में साइन इन करें.
- इसके बाद नेविगेशन से Data& Privacy विकल्प को चुनकर इसे डिलीट करें या इसमें अपने हिसाब से चेंज कर दें.
- इसके अलावा आप गूगल पर हिस्ट्री देखने के लिए History Settings में जाकर Web& App Activity का ऑप्शन चुनें.
- यहां आपको सारी हिस्ट्री दिख जाएगी. अब आप Manage Activity पर जाकर अपने डेटा को डेट के हिसाब से देख कर उसे डिलीट कर सकते हैं.
- अगर आप यूट्यूब पर भी वॉच हिस्ट्री डेटा को हटाना चाहते हैं तो सबसे पहले History Settings में जाएं.
- इसके बाद YouTube History में आपको सारी वॉच हिस्ट्री मिल जाएगी. अब आप इसे डिलीट कर सकते हैं.
- YouTube हिस्ट्री को ऑटोमैटिकली डिलीट करने का भी ऑप्शन देता है. आप इसे भी चुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Smartphone Internet Tips: फोन का इंटरनेट पैक जल्दी खत्म होने से हैं परेशान, अपनाएं ये टिप्स तो खूब चलाएं इंटरनेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)