(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गूगल ने लॉन्च किए अपने नए वायरलैस ईयरबड्स, जानिए इनकी कीमत और अन्य खास फीचर्स
कंपनी का दावा है कि Google Pixel Buds A में यूजर्स को 5 घंटे तक का गाने सुनने का समय या 2.5 घंटे तक का टॉकटाइम मिलता है. हालांकि इसमें नॉइज कैन्सेलेशन की सुविधा नहीं है. इसकी कीमत को देखते हुए इस फीचर का ना होना यूजर्स को निराश कर सकता है.
गूगल ने ट्रू वायरलैस सीरीज (TWS) में अपने नए ईयरबड्स Google Pixel Buds A लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने इस से पहले साल 2019 में इस सीरीज के पहले मॉडल Pixel Buds को बाजार में उतारा था. अब इसी को अपडेट करते हुए ट्रू वायरलैस सेगीमेंट में कंपनी ने ये नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं. ये वायरलैस ईयरबड्स कंपनी के 12mm के डायनेमिक कस्टम ड्राइवर्स के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इसमें मौजूद Adaptive Sound फीचर की मदद से यूजर जिस जगह पर मौजूद है उसके अनुसार इसकी वॉल्यूम को बढ़ाया या घटाया जा सकता है.
अमेरिका और कनाडा में इसका प्री-ऑर्डर शुरू हो चुका है. इन दोनों देशों में 17 जून से इसकी बिक्री शुरू होगी. हालांकि भारत में Google Pixel Buds A कब लॉन्च होगा इसको लेकर अभी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है. आइए जानते है इसके फीचर और अन्य खास स्पेसिफिकेशन के बारे में.
Bass Boost mode से मिलता है बेहद ही पॉवरफुल साउंड
Google Pixel Buds A ईयरबड्स Bass Boost mode के फीचर को भी सपोर्ट करते हैं, जो कि एक बेहद ही शानदार और पॉवरफुल Bass ऑफर करता है. इसमें कैपेसिटिव टच सेंसर भी मौजूद है और कॉल, म्यूजिक के साथ साथ अन्य फीचर्स के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. यूजर्स इसमें गूगल असिस्टेंट के विकल्प का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन ईयरबड्स में इन-ईयर डिटेक्शन के लिए सिंगल IR proximity sensor भी मौजूद है, जो म्यूजिक को अपने आप प्ले या पॉज करने में मदद करेगा. हालांकि इसमें नॉइज कैन्सेलेशन की सुविधा नहीं है. इसकी कीमत को देखते हुए इस फीचर का ना होना यूजर्स को निराश कर सकता है.
इन ईयरबड्स के अन्य स्पेसिफिकेशन में motion-detecting accelerometer, beamforming mics और IPX4 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग शामिल हैं. चार्जिंग केस में एक होल इफेक्ट सेंसर भी होता है जो चार्जिंग केस के खुलने और बंद होने का पता लगा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए ये ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करते हैं.
कंपनी का दावा है कि Google Pixel Buds A में यूजर्स को 5 घंटे तक का गाने सुनने का समय या 2.5 घंटे तक का टॉकटाइम मिलता है. चार्जिंग केस के साथ, ये ईयरबड्स 24 घंटे तक का प्लेबैक टाइम या 12 घंटे तक का टॉकटाइम प्रदान करेगा. साथ ही गूगल का कहना है कि दावा है कि केवल 15 मिनट की चार्जिंग से यूजर्स को 3 घंटे तक का प्लेबैक टाइम या 1.5 घंटे तक का टॉकटाइम मिल सकता है. चार्जिंग की बात करें तो ये ईयरबड्स यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट करते हैं. इन नए वायरलेस ईयरबड्स की कीमत लगभग 7,230 रुपये (99 डॉलर) है.
यह भी पढ़ें
भारत में लॉन्च हुआ खास रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर, अब घर की सफाई होगी और भी आसान
भारत में 10 जून को लॉन्च होगा OnePlus Nord CE 5G फोन, रिलीज से पहले लीक हुए फोन के स्पेसिफिकेशन