Google : गूगल ने हाल ही में फोटे फैक्ट चेक फीचर लॉन्च किया है, जिसके बाद आप सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने वाले फर्जी फोटो की पहचान आसानी से कर सकेंगे. साथ ही इसके बाद आपको कोई बुद्धू नहीं बना सकेगा. आपको बता दें गूगल ने अपने इस फीचर को फैक्ट चेक टूल के नाम से पेश किया है, जिसमें आप इंटरनेट पर मौजूद किसी भी फोटो का फैक्ट चेक कर सकते हैं.
यूजर्स को Fact-Chek Tool से कैसे होगा फायदा ?
इस टूल की मदद से यूजर्स किसी भी फोटो के इतिहास और मेटाडेटा की मदद से उसकी पूरी जानकारी एकत्रित कर सकेंगे. गूगल ने अपने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि आप गूगल इमेज रिजल्ट में एक इमेज पर तीन पॉइंट्स पर या सर्च रिजल्ट पर क्लिक करके इस टूल को यूज कर सकते हैं.
दरअसल यह टूल यूजर को यह देखने में मदद करेगा कि कोई इमेज या उससे मिलता जुलता इमेज पहली बार गूगल सर्च द्वारा कब देखी गई थीं और क्या यह पहले अन्य वेब पेजों पर बहुत पहले पब्लिश हुई थी. वहीं यूजर यह भी देख सकते हैं कि किसी इमेज का उपयोग अन्य पेज पर कैसे किया जाता है और न्यूज और तथ्य-जांच साइटों (Fact Checking Websites) जैसे अन्य सोर्स का इसके बारे में क्या कहना है. गूगल के अनुसार, यह जानकारी किसी इमेज के बारे में किए जा रहे दावों का आकलन करने और अन्य स्रोतों (Sources) से एविडेंस और पर्सपेक्टिव जानने में भी मददगार होगा.
Techno Expert ने क्या कहा ?
इमेज टूल के बारे में, टेक्नो एक्सपर्ट ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अनुमोदित पत्रकार और तथ्य-जांचकर्ता ‘फेसचेक क्लेम सर्च एपीआई’ के साथ इस टूल की मदद से इमेजेस के बारे में और अधिक जानकारी के लिए यूआरएल अपलोड या कॉपी भी कर सकते हैं.
बता दें कि कंपनी, डेटा सोर्स के डिटेल्स प्राप्त करने के लिए जेनरेटिव एआई के साथ भी प्रयोग कर रही है, उदाहरण के लिए, किसी अपरिचित विक्रेता का पेज या अज्ञात ब्लॉग के बारे में पता करना करना है तो उसकी जांच कैसे करेंगे.
यह भी पढ़ें :
WhatsApp ने लॉन्च कर दिया ऐसा फीचर, जो साइबर अपराधियों को करेगा मदद