एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Google लाया ये खास फीचर, TrueCaller से भी है दो कदम आगे
गूगल ने नया फीचर Verified Calls लॉन्च किया है जो यूजर्स को ये बताएगा कि उन्हें कौन कॉल कर रहा है, कॉल करने की क्या वजह है. साथ ही साथ ये कॉलर लोगो भी शो करेगा.
टेक जाएंट गूगल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया फीचर ‘Verified Calls’ लेकर आई है. इसकी मदद से यूजर को पता चलेगा कि उन्हें कौन कॉल कर रहा है, कॉल करने की क्या वजह है. साथ ही साथ ये कॉलर लोगो भी शो करेगा. फिलहाल इस खास फीचर को भारत समेत पांच देशों में लॉन्च किया गया है. ये फीचर यूजर्स को स्पैम कॉल की जानकारी देगा.
फर्जी कॉल पर लगेगी लगाम कंपनी के मुताबिक इस खास फीचर को लॉन्च करने का मकसद फर्जी फोन कॉल पर लगाम लगाना है. गूगल का ये फीचर भारत, ब्राजील, स्पेन, ब्राजील, मेक्सिको और अमेरिका में रोलआउट किया गया है. यही नहीं बिजनेस का वेरिफाइड बैच भी गूगल की तरफ से वेरिफाइ किए गए नंबर पर दिखाई देगा. गूगल का नया फीचर यूजर्स को ये भी बताएगा कि उन्हें बिजनेस कॉल किए जाने का क्या कारण है. अब तक ये फीचर TrueCaller ऐप में भी मौजूद नहीं है. गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि इसके शुरुआती नतीजे काफी शानदार रहे हैं और यूजर्स को इससे जरूर फायदा होगा.
It's easy to miss important calls from businesses, like from your bank or food delivery service, because you don't want to answer an unknown caller. We're working to fix that with Verified Calls on Google's Phone app → https://t.co/4Llxn1Grm1 pic.twitter.com/G1f12z3VsG
— Google (@Google) September 8, 2020
ऐसे करें इस खास फीचर का यूज गूगल के पिक्सल सीरीज के डिवाइसेज़ के अलावा कई एंड्रॉयड फोन में Google Phone ऐप बाय डिफॉल्ट डायलर का काम करता है. नया फीचर इन सभी फोन में अगले अपडेट्स के साथ आ जाएगा. अगर आपके फोन में Google Phone ऐप इंस्टॉल नहीं है तो इसे गूगल प्ले से आसानी से डाउनलोड कर लें.
काम होगा आसान बता दें कि अब तक कॉल का पता लगाने का फीचर फिलहाल TrueCaller में ही मिलता था, जो अननॉन कॉल्स के बारे में बता था. वहीं अब गूगल Verified Calls के जरिए ही unknown कॉल्स का पता लगा सकेंगे. गूगल फोन ऐप में इस फीचर के आ जाने से ये फंक्शन यूजर्स का काम काफी हद तक आसान कर देगा. यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप की भी जरूरत नहीं होगी.
ये भी पढ़ें
WhatsApp पर डिलीट हुए फोटोज और वीडियोज को ऐसे लाएं वापस, जानिए क्या है ट्रिक कम बजट में सबसे अच्छा स्मार्टफोन रेडमी 9A, टेक्नो स्पार्क गो से है मुकाबला