अब केवल लिखकर नहीं, बोलकर भी पूछ सकते हैं कोई भी सवाल, Google Lens में आया धांसू फीचर
Google Lens में एक नया फीचर जोड़ा गया है जिससे यूजर्स अब लिखकर या बोलकर सवाल पूछ सकते हैं. यह फीचर Multisearch का एक विस्तार है जो फरवरी 2023 में लॉन्च किया गया था.
![अब केवल लिखकर नहीं, बोलकर भी पूछ सकते हैं कोई भी सवाल, Google Lens में आया धांसू फीचर Google lens new feature users can add voice with text to search photos check details अब केवल लिखकर नहीं, बोलकर भी पूछ सकते हैं कोई भी सवाल, Google Lens में आया धांसू फीचर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/13/dd83a981063761cd15ef42f84f745cb11723522060229208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Google Lens में एक नया फीचर आ गया है. इसकी मदद से अब यूजर्स सिर्फ लिखकर नहीं, बल्कि बोलकर भी सवाल पूछ सकते हैं. अप्रैल 2022 में Google Lens में Multisearch सपोर्ट को जोड़ा गया था. इसके बाद लगभग एक साल बाद फरवरी, 2023 में दुनियाभर में इसे रोल आउट किया गया था. Multisearch फीचर आपके सवाल के जवाब को और बेहतर बनाता है.
पहले Google Lens में सर्च करते समय फोटो के लिए कॉन्टेक्स्ट जोड़ने का प्रोसेस हमेशा अजीब लगता था. ऐसा इसलिए क्योंकि यूजर इसे केवल Lens द्वारा सर्च किए जाने के बाद ही जोड़ सकते थे. लेकिन अब इस अनुभव को बेहतर बनाने के लिए Multisearch एबिलिटी को और बेहतर बनाने के लिए नया फीचर लाया है.
जानिए इस फीचर को कैसे करेंगे यूज
बता दें कि इस फीचर को यूज करना बेहद आसान है. सबसे पहले Google Lens ओपन करेंगे. इसके बाद शटर बटन पर प्रेस करके होल्ड करेंगे तो speak now to ask about this image लिखा दिखेगा. इसके बाद आपको जो भी पूछना है वो पूछ सकते हैं और फिर बटन को छोड़ दें. फिर Google Gemini आपको आपके सवाल का आंसर दे देगा.
जल्द आ सकता है Circle to Search ऑप्शन
Android Police की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को इसी साल जून के महीने में डेवलपमेंट के दौरान देखा था. वहीं, अब यूजर्स को ये फीचर यूज करने दे दिया गया है. अगर आपके पास ये फीचर नहीं है तो सबसे पहले Google lens को अपडेट कर लें. पिछले एक साल में Google ने कॉन्टेक्स्ट के साथ Android पर सर्च को बेहतर बनाने के लिए कई नए तरीके पेश किए हैं. गूगल लेंस की ये सुविधा लोगों के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा. बता दें कि गूगल Circle to Search सुविधा लाने पर भी काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
कंगाल कर देगी एक गलती! Google Pay, PhonePe चलाते हैं तो इन 5 बातों को ना करें इग्नोर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)