Google Lens: कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हमारे शरीर में गर्मी, खानपान या दूसरे कारणों से छोटे-छोटे दाने निकलने लगते हैं. शुरुआत में तो हम घर पर ही इनका इलाज करते हैं और कुछ न कुछ इनमें लगाते रहते हैं. परेशानी तब होती है जब ये बढ़ने लगते हैं और शरीर में इरिटेशन पैदा करते हैं. कई बार तो कुछ ऐसे दाने भी होते हैं तो समझ ही नहीं आते कि ये क्या है और क्यों हुआ होगा? अगर आपके साथ भी ऐसा कभी हुआ है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योकि अब गूगल लेंस आपको आपकी स्किन से जुडी सभी कंडीशन की जानकारी देगा.
यानि अगर आपके चेहरे, हाथ, पावं या किसी भी अंग में कोई स्किन परेशानी होती है तो अब आप गूगल लेंस की मदद से उसके बारे में जान सकते हैं कि ये क्या है और कैसे ठीक हो सकता है. गूगल लेंस आपको स्किन की कंडीशन के हिसाब से जानकारी देगा और इस तरह आप डॉक्टर के पास जाने का समय भी जान सकते हैं. यानि स्किन की कंडीशन के हिसाब से गूगल लेंस आपको बताएगा कि क्या डॉक्टर के पास आपको जाना चाहिए या नहीं.
ऐसे करें यूज
- गूगल लेंस ऐप को खोलें और फोटो क्लिक करें. यानि जिस जगह प्रॉब्लम या कोई स्किन परेशानी है उसकी तस्वीर लें
- सर्च होते ही स्क्रीन पर अलग-अलग मिलते-जुलते विजुअल दिखने लगेंगे.
- ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक्स पर भी क्लिक कर सकते हैं
ध्यान दें, सिर्फ ऐप के भरोसे ही न रहें, अगर तकलीफ ज्यादा है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं. ऐप में ये सपोर्ट इसलिए दिया गया है ताकि आप शुरुआती दिनों में ही समस्या के बारे में जान पाएं और इसके हां और न समझ पाएं.
जीमेल में मिलने लगा 'Help Me Write' का सपोर्ट
गूगल जीमेल में Help Me Write टूल का सपोर्ट देने लगा है. फ़िलहाल ये कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. इसकी मदद से यूजर्स अपने लम्बे-चौड़े इमेल्स को AI से लिखवा सकते हैं और फिर इन्हें एडिट, शार्ट और बड़ा भी सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अमेजन पर लिस्ट हुआ Motorola Razr 40 Ultra, लॉन्च से पहले जानिए फ्लिप फोन की खासियत