Google Map: गूगल मैप के अस्तितव में आने के बाद से लोगों को किसी अंजान या नई जगह जाने के लिए सोचना नहीं पड़ता है. आपको बस गूगल मैप पर उस जगह की लोकेशन डालनी होती है और फिर गूगल मैप आपको उस लोकेशन पर पहुंचने का रास्ता दिखा देता है. आपको बस उसी रास्ते को पकड़कर चलना होता है, फिर चाहे आप किसी वाहन से हो या फिर पैदल हो.


गूगल मैप का आतंक


पहले लोग जब किसी नई जगह पर जाते थे तो उन्हें जगह-जगह पर रुक कर दुकानवालों से या फिर लोकल लोगों से आगे जाने का रास्ता पूछना पड़ता था. गूगल मैप के आने के बाद से इस झंझट से लोगों को दो-चार नहीं होना पड़ता है. गूगल मैप ने लोगों को हर बार उनकी मंजिल तक पहुंचाने में मदद की है, लेकिन कई बार गूगल मैप ने लोगों को मौत के मुंह में भी ले जाने का काम किया है. हालिया समय में ऐसे कई सारे मामले सामने निकलकर आए हैं, जहां पर लोगों ने गूगल मैप का इस्तेमाल करते हुए अपनी जान खतरे में डाल ली हो. 


अस्पताल की जगह नदी में पहुंचा दिया


ताजा मामला केरल का है. यहां पर अस्पताल जा रहे दो लड़के गूगल मैप का यूज कर रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचाने की जगह गूगल मैप ने उन्हें नदी में पहुंचा दिया, जिसकी वजह से वो नदी के तेज बहाव में बुरी तरह फंस गए. जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रस्सियों की मदद से उन दोनों लड़को को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे उनकी जान बच सकी.


केरल के कुरुप्पनथारा से एक और मामला सामने आया था, जहां पर 4 टूरिस्ट कार से गूगल मैप के जरिए रास्ता तलाश रहे थे और गूगल मैप ने उन्हें नदी में धकेल दिया. बाद में लोकल लोगों और पुलिस ने चारों टूरिस्टों की जान बचाई.


आंख बंदकर ना करें गूगल मैप पर भरोसा


कई बार ऐसा देखा गया है कि लोग बिना कुछ जाने आंख बंदकर गूगल मैप के रास्ते पर चले जाते हैं. यह उनके लिए खतरे की बात साबित हो सकती है. किसी नई और अंजान जगह जाने से पहले उसके रुट को अच्छी तरह से समझ लें, जिससे रास्ते में अगर गूगल मैप साथ न भी दे तो आप फिर भी अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं.


इसके अलावा जिस भी इलाके में जा रहे हो वहां पर आसपास के पुलिस थाने और अस्पताल का नंबर अपने पास रखें, जरुरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल करें. अपने सफर के दौरान बीच-बीच में लोकल लोगों से अपने मंजिल का रास्ता पूछते रहें. इससे आप गूगल मैप के द्वारा दी जा रही जानकारी को क्रॉसचेक कर पाएंगे.


गूगल मैप का इस्तेमाल करते वक्त इन चीजों का रखे ध्यान



  • ट्रिप शुरू करने से पहले रास्ते को अच्छे से जान और समझ ले. अनजान और सुनसान रास्तों पर कार ले जाने से बचें. 

  • हमेशा गूगल मैप को अपडेट रखें, जिससे आप लेटेस्ट रास्तों के बारे में जान सकें.

  • रास्ते में अगर गूगल मैप साथ छोड़ दे तो लोकल लोगों की मदद लें. लोकल लोग उस इलाके को गूगल मैप से बेहतर जानते हैं. 

  • कई बार हम ऐसी जगह फंस जाते हैं, जहां पर इंटरनेट नहीं होता है. इसकी वजह से गूगल मैप काम नहीं करता है. इससे बचने के लिए ऑफलाइन मैप डाउनलोड करके रखें.


यह भी पढ़ें: बारिश के मौसम में क्या आपके Split AC से भी पानी गिरता है? यहां जानें इस समस्या का आसान उपाय