New Features On Google Map: हम जिस हवा में सांस लेते हैं क्या उसकी क्वालिटी जान सकते हैं? इस सवाल का जवाब अब गूगल देने जा रहा है. गूगल मैप में जल्द ये सुविधा मिल सकती है. गूगल अपने मैप में इस नए फीचर को लाने की तैयारी कर रहा है. अब हम कहीं बाहर पिकनिक का प्लान बनाते समय एयर क्वालिटी इंडेक्स चेक कर सकते हैं. गूगल मैप में ये नया फीचर आउटडोर एक्टिविटीज के लिए गाइड करेगा की आप जिस जगह पर सांस ले रहे हैं वहां की हवा कितनी शुद्ध है. बता दें ये फीचर एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है लेकिन अभी यह फीचर सिर्फ यूएस में मिलेगा.
400+ तक रहेगी एयर क्वालिटी इंडेक्स की रेंज:
Google ने पहली बार 2021 में मैप्स में एक एयर क्वालिटी फीचर को एड करने की घोषणा की थी. हालांकि कुछ कारकों के कारण इंटिग्रेशन में देरी हुई. नया फीचर यूजर्स को किसी विशेष क्षेत्र का एयर क्वालिटी इंडेक्स, शून्य से 400+ तक दिखाएगा.
कैसे यूज करना होगा एयर क्वालिटी फीचर:
मैप में एयर क्वालिटी रेटिंग जानने के लिए कैरेसेल के नीचे राइट साइड पर रेंटेगल 'लेयर' बटन पर टैप करें. दिखाई देने वाली 'मैप डिटेल' विंडो में निचले राइट साइड में ग्रीन कलर का एयर क्वालिटी आइकन चुनें. एयर क्वालिटी लेयर में प्रवेश करते ही आप जूम आउट हो जाएंगे.
Google को सरकारी एजेंसियों से मिलेगा डेटा:
एयर क्वालिटी लेयर बनाने के लिए डेटा सरकारी एजेंसियों जैसे पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (ईपीए) और कम लागत वाली, हाइपर-लोकल एयर क्वालिटी डेटा प्रोवाइडर, पर्पलएयर से आता है. गूगल ने अमेरिका में जंगल की आग पर विवरण देने करने के लिए नेशनल इंटरएजेंसी फायर सेंटर (एनआईएफसी) के साथ साझेदारी की है. कंपनी जल्द ही नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) से पूरे देश में स्मोक डेटा एड करेगी.
Realme Upcoming Phone: इस महीने महफिल लूटने आ रहा है Realme 9i 5G, ये हो सकती है कीमत
Infinix INBook X1 Slim: जल्द लॉन्च होगा पतला, लाइट वेट और फिचर्स की भरमार वाला लैपटॉप