Google Maps: गूगल मैप्स को बेहतर बनाने के लिए इसे अपडेट किया गया है. अब गूगल मैप के जरिए फ्लाईओवर के साथ इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का भी पता चल जाएगा. गूगल मैप को नेविगेशन अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपडेट किया गया है. गूगल ने अपनी आने वाली सुविधाओं को लेकर घोषणा की है. इसमें लोगों को फ्लाईओवर के साथ चार पहिया वाहन चालकों को छोटी सड़कों पर नेविगेट करने में मदद मिलेगी.


साथ ही इससे ईवी ड्राइवरों को निकटतम चार्जिंग स्टेशन का पता लगाने में भी आसानी हो जाएगी. इतना ही नहीं अब आप इसकी मदद से मेट्रो टिकट भी बुक कर सकेंगे.


गूगल मैप की मदद से फ्लाईओवर


आपको बता दें कि अक्सर लोग शहर के ट्रैफ़िक से बचने के लिए लोग फ्लाईओवर का यूज करते हैं. अब गूगल मैप की मदद से यूजर्स को आगामी फ्लाईओवर के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी. इस नए फीचर की मदद से लोगों को फ्लाईओवर लेने या नीचे की सड़क का उपयोग करने के बारे में निर्णय लेने की आवश्यकता को खत्म करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.


जानकारी के अनुसार एंड्रॉइड स्मार्टफोन (Android Smartphone) यूजर्स को इस सप्ताह जल्द से जल्द नया फ्लाईओवर कॉलआउट फीचर देखने को मिल सकता है. वहीं शुरुआत में यह देश के 40 शहरों में उपलब्ध होगा.


इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन


गूगल मैप्स अब देश भर में EV चार्जिंग स्टेशनों से संबंधित जानकारी देने में मदद करेगा. अब इस नए फीचर की मदद से ड्राइवर अपने नजदीकी चार्जिंग स्टेशन को आसानी से खोज सकेंगे. साथ ही यह भी पता चल जाएगा कि चार्जिंग स्टेशन अभी कार्य कर रहा है या नहीं.


जानकारी के अऩुसार कंपनी ने देश में 8,000 से अधिक चार्जिंग स्टेशनों की जानकारी के लिए एथर (Ather), इलेक्ट्रिक पे (ElectricPe), काज़म (Kazam) और स्टेटिक (Statiq) के साथ साझेदारी की है. यह पहली बार है कि Google दुनिया में टू व्हीलर्स के लिए भी EV चार्जिंग स्टेशनों की जानकारी प्रदान कर रहा है.


बुक कर सकेंगे मैट्रो टिकट


अब गूगल मैप्स की मदद से आप मैट्रो टिकट भी बुक कर सकेंगे. कंपनी ने अपने नेविगेशन ऐप पर इस सुविधा को देने के लिए ओएनडीसी (ONDC) और नम्मा यात्री (Namma Yatri) के साथ साझेदारी की है. कंपनी के मुताबिक, यूजर्स कोच्चि और चेन्नई में मेट्रो लाइनों पर यात्रा करते समय टिकट बुक कर सकते हैं.


इसके अलावा इन शहरों में सार्वजनिक परिवहन दिशाओं की जांच के लिए भी गूगल मैप्स का यूज किया जा सकता है. इसमें यूजर्स को बुक करते समय एक बुकिंग विकल्प दिखाई देगा. इसके बाद यूजर्स अपनी ट्रैवल डिटेल्स भरेंगे और ऐप के अंदर जाकर पेमेंट कर सकेंगे.


यह भी पढ़ें: BMW का ये नया स्कूटर ट्रायम्फ की बाइक को देता है टक्कर, जानें इतनी कीमत पर किसे खरीदना है बेस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI