Google Map: यातायात नियम को लेकर ट्रैफिक पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करती रही है. अक्सर पुलिस या घर के लोग आपको सचेत करते हैं कि घर से बाहर निकलने से पहले हेलमेट जरूर पहन लें. लेकिन कई बार लोग इसका ख्याल नहीं रखते हैं और फिर हादसे का शिकार हो जाते हैं. लेकिन इस समय लोगों को जागरूक करने का काम Google Map कर रहा है. गूगल मैप लोगों को जागरूक कर रहा है कि आगे पुलिस वाले खड़े हैं, हेलमेट पहन लो. सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट को लोग इस समय खूब शेयर कर रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
दरअसल, गूगल मैप ने चेन्नई के कुछ रीजन में पुलिस चौकी को मार्क कर दिया है. चेन्नई ई में फीनिक्स मॉल के पास एक जगह को ‘पुलिस इरुपंगा हेलमेट पोधुंगो (पुलिस है, हेलमेट पहनें)’ नाम दिया गया है. गूगल मैप यहां से गुजरने वाले राइडर्स को सचेत कर देता है और उनसे हेलमेट पहनने की अपील करता है. इतना ही नहीं, राइडर्स गूगल मैप की अपील पर हेलमेट पहन भी लेते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट को अब लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने गूगल मैप के इस फीचर की खूब तारीफ भी की है. यूजर्स का कहना है कि ड्राइवरों को सचेत करने से दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है.
यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "गूगल मैप की ये अच्छी पहल है." एक और यूजर ने लिखा, "इससे हादसों में कमी आएगी और लोग पहले से अलर्ट हो जाएंगे." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल हो रहा है."
ये भी पढ़ें-
Face Reading AI: शराबी ड्राइवर्स की अब खैर नहीं! ये एआई कैमरा चेहरा देखकर ही खोल देगा सारे राज