Google Maps 5 AI Feature: गूगल मैप आज के समय में एक जरूरी ऐप बन चुका है, जिसे डेली रूटीन में कई बार यूज किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल मैप अब पहले की तरह नहीं रहा है बल्कि काफी अपग्रेड हो चुका है.


गूगल मैप पर कई ऐसे एआई फीचर्स शामिल हो चुके हैं, जो कि आपको जबरदस्त एक्सपीरियंस देने वाले हैं. हम आपको ऐसे पांच एआई फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आपके लिए बेहद खास साबित होने वाले हैं. 


Google Maps में आए ये पांच AI फीचर


कन्वर्जेशनल मैप सर्च: गूगल मैप में आए इस AI फीचर की मदद से आप सीधे Google Maps से चैट कर सकते हैं और कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.  बेस्ट रिजल्ट के लिए एआई बिजनेस डिटेल्स, फोटोज, रेटिग्ंस और रिव्यू समेत गूगल मैप की कई जानकारियों का इस्तेमाल करेगा.






लाइव व्यू ऑन मैप्स : दूसरा फीचर लाइव व्यू ऑन मैप्स है. इसमें आपको कुछ सर्च करने के लिए लाइव व्यू का इस्तेमाल करते हुए कैमरा आइकन पर टैप करना होगा. इस फीचर की मदद से आप अपने आस-पास के एटीएम, रेस्टोरेंट, पार्क, ट्रांजिट स्टेशन के खुलने और बंद होने या फिर कोई अन्य जानकारी आसानी से हासिल कर सकते हैं. आप Arrow की मदद से अपने डेस्टिनेशन के बारे में पता कर सकते हैं.





न्यू इमरसिव व्यू: इस एआई फीचर की मदद से आप कहीं जाने से पहले ही उस जगह के बारे में कई डिटेल्स हासिल कर सकते हैं. जैसे- मौसम का पूर्वानुमान, भीड़ होने की टाइमिंग, फोटोरियलिस्टिक व्यूज और कई जरूरी चीजों के बारे में जान सकते हैं. इसके अलावा आप किसी रेस्टोरेंट के इंडोर व्यू को भी देख सकते हैं कि कौन सी जगह इस वक्त अंदर से कैसी दिख रही है.


न्यू मल्टी सर्च: अब आप जो भी सर्च करना चाहते हैं उसे नए तरीके से खोजने के लिए वर्ड्स और इमेज को जोड़ सकते हैं. इसमें आप लाखों लोकल बिजनेस की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. 


एआई सजेशन्स पाएं: इसके अलावा पांचवा शानदार फीचर यह है कि आप गूगल मैप्स पर एआई-पावर्ड सजेशन देख पाएंगे. उदाहरण के तौर पर अगर बारिश का पता करना होगा तो इस फीचर की मदद से मैप्स पर बारिश की एक्टिविटी के बारे में जान सकते हैं और साथ ही किसी कॉमेडी शो या फिर मूवी थिएटर को लेकर भी सजेशन ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें:-


WhatsApp पर नहीं दिख रही DP, गर्लफ्रेंड ने कर दिया आपको ब्लॉक? ऐसे लगाएं पता