Google Maps Feature: गूगल मैप्स अपने कस्टमर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए लगातार काम करता रहता है. इस ऐप में पिछले कई दिनों से एक के बाद एक कई नए फीचर देखने को मिल रहे हैं.


नेविगेशन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने से लेकर इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग स्टेशन ढूंढने तक ऐप में कई अपडेट किए गए हैं. अब इसी कड़ी में गूगल मैप एक ऐसा फीचर लेकर आया है, जिसमें आप मेट्रो टिकट भी आसानी से बुक कर सकेंगे. आइए जानते हैं.


गूगल मैप्स लाया नया फीचर


गूगल मैप्स ने यूजर्स को एक खास अपडेट दिया है, जिसकी मदद से आप गूगल मैप्स पर मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने ONDC औऱ नम्मा यात्री के साथ पार्टनरशिप की है. इसकी मदद से मेट्रो में यात्रा करने वाले यूजर कोच्चि और चेन्नई में मेट्रो लाइनों पर यात्रा करते समय टिकट बुक कर सकते हैं. 


बेहद काम के हैं ये फीचर


इसके अलावा Google एक और एआई नेविगेशन फीचर पर काम कर रहा है जिससे छोटी सड़कों की चौड़ाई का अनुमान लगाएगा. गूगल के इस फीचर से चार पहिया वाहनों को नेविगेशन के समय आसानी होगी.


कैसे करते हैं काम?


ये फीचर संकरी सड़कों की पहचान करने के लिए सैटेलाइट इमेजरी का यूज करता है और सड़क के बारे में जानने के लिए स्ट्रीट व्यू डेटा का भी उपयोग करता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सुविधा कोयंबटूर, हैदराबाद, इंदौर, गुवाहाटी, बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध की जाएगी.


इसके साथ ही Google Maps ने अब EV चार्जिंग स्टेशन के बारे में भी जानकारी दिखाना शुरू कर दिया है. गूगल ने इसके लिए इलेक्ट्रिकपे, काजम, एथर और स्टेटिक के साथ साझेदारी की है, जिससे देश में 8,000 से अधिक चार्जिंग स्टेशन की जानकारी हासिल कराई जा सके. 


यह भी पढ़ें:-


जमीन खोदने पर मिली 3500 साल से दबी 'चीखती हुई महिला', इस एडवांस टेक्नीक से हुआ बड़ा खुलासा