Google Map Feature: गूगल मैप (Google Map) का इस्तेमाल आमतौर पर लोग अनजान जगह पर जाने के लिए नेविगेशन के रूप में करते हैं. इससे हम बिना इधर-उधर भटके अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं, लेकिन इस ऐप में एक और कमाल का फीचर है जिससे अधिकतर लोग अनजान रहते हैं. यह फीचर न आपकी ड्राइविंग को सेफ करेगा बल्कि आपको चालान से भी बचाएगा. आइए विस्तार से जानते हैं कि क्या है ये फीचर और कैसे करता है काम.


ओवरस्पीड से रोकेगा गूगल मैप का Speedometer


ड्राइविंग के दौरान जब आप ज्यादा तेज गाड़ी चलाते हुए स्पीड लिमिट को क्रॉस करेंगे तो यह फीचर आपको बताता है कि आप ओवर स्पीड हैं. इसके लिए स्क्रीन पर नोटिफिकेशन आने लगता है. इसे ध्यान में रखकर आप ओवरस्पीड चालान से बच सकते हैं. वैसे तो गाड़ी में भी स्पीड मीटर लगा होता है, लेकिन ड्राइविंग के दौरान हमें सामने और अगल-बगल देखने के साथ ही स्टीयरिंग, गियर और ब्रेक जैसी चीजों पर भी ध्यान लगाना होता है. ऐसे में स्पीड मीटर पर ध्यान देना संभव नहीं हो पाता और हम अक्सर ओवर स्पीड हो जाते हैं. लेकिन गूगल मैप का यह फीचर आपको खुद बता देगा कि आप ओवर स्पीड हैं.


इस तरह करता है काम


जब आप इस फीचर के साथ नेविगेशन यूज करते हुए ड्राइविंग करते हैं तो यह आपकी स्पीड बताने के साथ ही ओवर स्पीड होने पर इंडिकेशन भी देता है. इस क्रम में गूगल मैप का स्पीडोमीटर रंग बदलता है और आपको खतरे का इशारा करता है. यह रंग बदलने वाला संकेत आपको स्क्रीन पर टैवल टाइम ड्यूरेशन के ऊपर बाएं कोने में स्पीड लीमिट सेक्शन में दिखेगा.


इस तरह कर सकते हैं यूज


गूगल मैप के इस फीचर को यूज करना बेहद ही आसान है. हम बता रहे हैं आपको इसे चलाने का तरीका.



  • गूगल मैप ओपन करने के बाद टॉप में राइट साइड कॉर्नर में बने प्रोफाइल फोटो के सेक्शन पर जाएं.

  • यहां आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा. अब इस पर क्लिक करें.

  • इसके बाद नेविगेशन सेटिंग पर जाएं और स्पीड लिमिट बटन को ऑन कर दें.

  • इसे ऑन करते ही स्पीडोमीटर फीचर काम करने लगेगा.

  • हालांकि कभी कभार स्पीडोमीटर की स्पीड और कार की वास्तविक स्पीड में अंतर हो जाता है.


ये भी पढ़ें


अगर 10 हजार रुपये से कम का Smartphone खरीदना है तो आपके पास हैं ये बेहतर ऑप्शन्स


Twitter लाया नया अपडेट, ऑटो-रिफ्रेश टाइमलाइन फीचर हटाया