Google Maps New Feature: गूगल मैप्स पर एक शानदार फीचर की एंट्री होने जा रही है, जो कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी को बेहतर करने वाला है. इसमें यूजर्स बिना वाई-फाई और सेल्यूलर नेटवर्क के भी लोकेशन शेयर कर सकेंगे. यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद खास साबित होने वाला है, जिसके इलाके के आस-पास मोबाइल नेटवर्क की समस्या हो. टेस्टिंग पूरी होने के बाद ही यूजर्स जल्द ही इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे.
टेक वर्ल्ड के लोकप्रिय टिप्सटर असेंबल डेबग (AssembleDebug) ने इस फीचर के बारे में जानकारी दी और बताया कि गूगल मैप्स सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर फिलहाल बीटा वर्जन 11.125 के लिए लॉन्च किया गया है. इस अपडेट की सबसे खास बात यही होगी कि यूजर्स गूगल मैप्स में बिना इंटरनेट के भी अपनी लोकेशन शेयर कर पाएंगे, लेकिन इसकी भी एक लिमिट है. इसमें यूजर्स एक दिन में सिर्फ 5 बार ये लोकेशन शेयर कर पाएंगे. इसके साथ ही हर 15 मिनट के अंतराल पर ही ये पॉसिबल हो पाएगा.
इमरजेंसी के लिए कारगर साबित होगा ये फीचर
गूगल मैप्स में सैटेलाइट कनेक्टिविटी किसी भी इमरजेंसी में काफी उपयोगी साबित हो सकती है. कंपनी की तरफ से फीचर के रोलआउट को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. इसके साथ ही ये डिटेल भी सामने नहीं आई है कि इस फीचर को कब तक एंड्रॉयड डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जाएगा.
इससे पहले आया ये फीचर
इससे पहले गूगल मैप्स ने 3डी बिल्डिंग्स (3D Buildings) नाम के फीचर को अपने साथ जोड़ा है, जिसमें नेविगेशन देखने के दौरान उस रास्ते पर जहां भी इमारतें हैं, उन्हें 3D डायमेंशन में देखने की सुविधा मिलेगी. इससे यात्रियों के लिए नेविगेशन का इस्तेमाल करना पहले से ज्यादा सुविधाजनक हो जाएगा. इस फीचर का पिछले कुछ वक्त से परीक्षण किया जा रहा है. गूगल मैप्स के बीटा वर्ज़न 125 में इस फीचर को उपलब्ध कराया गया है. आने वाले वक्त में गूगल अपनी नेविगेशन सर्विस में इस खास फीचर्स को आम यूजर्स के लिए भी जारी करने वाला है.
यह भी पढ़ें:-